कभी चुड़ैल बनकर डराने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने नए फोटोशूट से किया हैरान, टोन्ड बॉडी देखकर घायल हुए फैंस

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'लैला मजनू' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने अपने नए फोटोशूट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इन तस्वीरों में तृप्ति के फैशन सेंस और पोजिंग की जबरदस्त तरीके से तारीफ की जा रही है। सिर्फ फैंस ही नहीं, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और फैशन डिजाइनर भी तृप्ती की इन तस्वीरों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। तस्वीरों में तृप्ति ब्लू टर्टल नेक टॉप और व्हाइट ब्रीजी ट्राउजर्स पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक दम लाइट मेकअप कैरी किया है। फोटोशूट में तृप्ति की टोन्ड बॉडी देखकर भी फैंस हैरान हैं। वहीं अनुष्का शर्मा और तारा सुतारिया समेत कई सेलेब्स ने उनके इस फोटोशूट की तारीफ की है। आप भी देखें तस्वीरें...

Akash Khare | Published : Aug 5, 2022 2:44 PM IST / Updated: Aug 05 2022, 08:29 PM IST
15
कभी चुड़ैल बनकर डराने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने नए फोटोशूट से किया हैरान, टोन्ड बॉडी देखकर घायल हुए फैंस

तृप्ति ने दस अलग-अलग पोज में फोटो शेयर की हैं। इनमें से कुछ फोटोज ब्लैक एंड व्हाइट हैं तो कुछ कलर्ड हैं। इन्हें शेयर करते हुए तृप्ति ने लिखा, 'फीलिंग ब्लू'।  इस फोटोशूट को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर साशा जयराम ने कैप्चर किया है।

25

इन तस्वीर में तृप्ति की स्टाइलिंग भी साशा ने ही की है और फोटोज में तृप्ति जो कार्डियन पहने नजर आ रही हैं, वह भी साशा का ही है। कुछ तस्वीरों में तृप्ति ने लाइट ब्राउन लिपस्टिक और ब्रोंज आईशैडो मेकअप कैरी किया है।

35

अनुष्का शर्मा, शरवरी बाघ, तारा सुतरिया, अथिया शेट्टी, बनिता संधू, वीजे अनुषा, सेलिब्रिटी स्टाइलिश तान्या घवरी समेत कई सेलेब्स ने इस फोटोशूट की तारीफ की है।

45

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो तृप्ति ने 2017 में श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से डेब्यू किया था इसके बाद वे 2018 में रिलीज हुई 'लैला मजनू' में नजर आई थीं, जहां से लोगों ने उन्हें नोटिस किया था। इसके बाद अनुष्का शर्मा के बैनर तले बनी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'बुलबुल' में तृप्ति के काम की तारीफ हुई थी। इस फिल्म में वे एक चुड़ैल के रोल में नजर आई थीं।

55
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos