प्रेग्नेंट करीना कपूर ने रखी क्रिसमस पार्टी, ननद-नंदोई समेत बहन करिश्मा तक इनका दिखा जलवा

Published : Dec 25, 2020, 12:34 PM IST

मुंबई. क्रिसमस डे यानी आज 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में मनाने की तैयारी जोरों से चल रही है। लोग परिवार और दोस्तों के साथ एक-दो दिन पहले ही घूमने निकल गए हैं। कोई क्रिसमस को दोस्तों और परिवार के साथ घर में डिनर करके मनाता है तो कोई बाहर पार्टी करके। ऐसे में क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम सेलेब्स के बीच भी देखने के लिए मिलती है। ऐसे में करीना कपूर और सैफ अली खान ने भी बीती रात को पार्टी रखी थी, जिसमें एक्ट्रेस की ननद सोहा अली खान और नंदोई कुणाल खेमू समेत बहन करिश्मा कपूर तक कई सेलेब्स शामिल हुए थे। करीना ने शेयर की डिनर की फोटो...

PREV
17
प्रेग्नेंट करीना कपूर ने रखी क्रिसमस पार्टी, ननद-नंदोई समेत बहन करिश्मा तक इनका दिखा जलवा

करीना कपूर ने दोस्तों और परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी और अकाउंट पर शेयर की है। उसे शेयर करने के साथ ही 'बेबो' ने कैप्शन लिखा, 'That warm, fuzzy feeling... Merry Xmas people.'
 

27

इस पार्टी में अगर करीना के कपड़ों की बात की जाए तो उन्होंने रेड हेयरबैंड के साथ ब्लैक कलर का आउट फिट कैरी किया था। वहीं, सैफ ने भी करीना से मैचिंग कलर की ड्रेस पहनी थी। 

37

इस डिनर पार्टी को सोहा अली खान ने पति कुणाल खेमू के साथ ज्वॉइन किया था। कुणाल को जहां व्हाइट कलर के आउटफिट में देखा गया वहीं सोहा रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

47

करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी डिनर के लिए पार्टी में पहुंची थीं। उन्होंने ग्रीन कलर का शिमरी टॉप और स्कर्ट पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने क्रिसमस हेयरबैंड भी लगाया था। इस दौरान करिश्मा के साथ उनकी बेटी समायरा भी नजर आईं। वो काफी कूल लुक में दिखीं। उन्होंने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ लॉन्ग ब्लेजर कैरी किया था। मां-बेटी साथ में बेहद क्यूट लग रही थीं।

57

पार्टी में इन सभी के अलावा नताशा पूनावाला पति अदार के साथ नजर आईं। उन्होंने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया था। उन पर ब्लैक कलर का बूट जच रहा था। 

67

इसके साथ ही इसमें सैफ और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को भी देखा गया। वो बुआ सोहा के साथ पोज देते नजर आए थे।

77

सोहा अली खान, करिश्मा कपूर और करीना ने डिनर की कई फोटोज शेयर की हैं। सभी ने कैंडल लाइट डिनर इंजॉय किया। करीना की बात की जाए तो वो इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। करीना प्रेग्नेंसी फेज को पूरी तरह इंजॉय कर रही हैं। करीना प्रग्नेंसी में भी काम पर पूरा फोकस कर रही हैं।

Recommended Stories