मामी ऐश्वर्या के गले में हाथ डाल भांजे ने दिया पोज तो नानी जया बच्चन के साथ क्रिसमस पर दिखी नातिन

मुंबई. क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम आज यानी 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में देखने के लिए मिल रहा है। लोग बीती रात यानी एक दिन पहले से ही इसे परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रट कर रहे हैं। कई लोग घर में तो कई बाहर जाकर इसे मना रहे हैं। ऐसे में अमिताभ और जया बच्चन ने बेटे और बहू ऐश्वर्या समेत नाति-नातिन संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया। ऐसे में बच्चन परिवार एक साथ एक फ्रेम में नजर आया। बिग बी की नातिन नव्या नवेली ने तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। मामी ऐश्वर्या के गले में हाथ डाल भांजे अगस्त्या ने दिया पोज... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2020 7:54 AM IST / Updated: Dec 25 2020, 02:32 PM IST
16
मामी ऐश्वर्या के गले में हाथ डाल भांजे ने दिया पोज तो नानी जया बच्चन के साथ क्रिसमस पर दिखी नातिन

नव्या नवेली नंदा ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ बेहतरीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें बच्चन परिवार भी नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में नव्या के भाई अगस्त्या और मां श्वेता नंदा के अलावा ऐश्वर्या से लेकर अमिताभ बच्चन तक दिखाई दे रहे हैं।

26

नव्या नवेली ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की है, उसमें पूरी कंप्लीट फैमिली दिख रही है और इसमें अमिताभ-जया बच्चन एक साथ बेटी, बेटा, बहू और नाति-नातिन, पोती के साथ एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं। 

36

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में भांजा अगस्त्या मामी ऐश्वर्या राय बच्चन के गले में हाथ डाले दिखाई दे रहे हैं। वहीं, ऐश्वर्या की बेटी आराध्या हाथ से हार्ट बनाए हुए नजर आ रही है। 

46

नव्या नवेली ने अपनी नानी जया बच्चन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें दोनों के हाथ में बलून लिए नजर आ रहे हैं। डिनर के दौरान ली गई उस तस्वीर में जया और नव्या कैमरे की तरफ खूबसूरत पोज देती दिख रही हैं।

56

इतना ही नहीं नव्या नवेली भाई अगस्त्या नंदा के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो फनी रिएक्शन देते दिख रहे हैं। नव्या फिल्म इंडस्ट्री में उन स्टार किड्स में से एक हैं, जो किसी ना किसी वजहों से सुर्खियों में रहते हैं। 

66

हाल ही में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक कर दिया है, जिसके बाद उनकी ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। लोग उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos