इस बीच, 2022 में, बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर निगाह डाली जाए, तो कई हॉलीवुड फ़िल्मों ने कई हिंदी फ़िल्मों से बेहतर बिजनेस किया है। अवतार के अलावा, भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली अन्य दो फिल्में डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस और थोर लव एंड थंडर हैं।