इन सितारों पर बरपा कोरोना का कहर, रोजगार न होने से कोई बेच रहा सब्जी तो कोई कर रहा ट्रकों पर पेंटिग

बॉलीवुड डेस्क : कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को एक तरह से तबाह कर दिया है। हर छोटे से बड़े रोजगार पर कोरोना महामारी की मार देखने को मिल रही है और कई लोगों की रोजी रोटी तक चली गई। इस बीच फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर भी कोरोना वायरस का बुरा असर देखा जा रहा है। देश में हुए लॉकडाउन से कई सिलेब्स बेरोजगार हो गए। यहां तक की कई सितारे अब सब्जी का ठेला लगाकर और राखियां बेंच कर अपने घर का गुजारा चलाने के लिए मजबूर हैं। आइए आपको बताते हैं कोरोना का कहर किन एक्टर्स पर बरपा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2020 2:30 PM
16
इन सितारों पर बरपा कोरोना का कहर, रोजगार न होने से कोई बेच रहा सब्जी तो कोई कर रहा ट्रकों पर पेंटिग

रामवृक्ष गौड
टीवी जगत के जाने-माने सीरियल ‘बालिका बधू’ के असिस्टेंट डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ (Rambriksh Gaur) पर कोरोना की भयनाक मार पड़ी। परिवार का पालन पोषण करने के लिए रामवृक्ष अपने घर आजमगढ़ में सब्जियों का ठेला लगा रहे हैं। दरअसल, वो आजमगढ़ में अपनी एक फिल्म की रेकी के लिए आए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण यहीं रह गए और फिल्म भी रुक गई। बता दें कि रामवृक्ष बालिका वधू, कुछ तो लोग कहेंगे, सुजाता और ज्योति जैसे टीवी सीरियल के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।

26

राजेश सोलंकी
ड्रीमगर्ल जैसी फिल्म में नजर आ चुके राजेश सोलंकी (Rajesh Solanki) भी लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए। काम नहीं होने की वजह से उनके घर में पैसों की तंगी आ गई। कुछ समय पहले राजेश को दिल्ली में फल बेचते देखा गया था। उन्होंने बताया कि फल बेचकर ही उन्हें अपने घर का गुजारा करना पड़ रहा है।

36

वंदना विठलानी
टीवी के सबसे फेमस शो में से एक साथ निभाना साथिया से पॉपुलर हुई राशि का मां उर्फ वंदना विठलानी (Vandana Bithlani) भी आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। दरअसल लॉकडाउन की वजह से उनका पेमेंट अटका हुआ है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें अपना खर्चा चलाने के लिए राखियां तक बेचनी पड़ी थी। बता दें कि वंदना विठलानी साथ निभाना साथिया के साथ ही हमारी बहुत सिल्क जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं।

46

राजेश करीर
टीवी के जाने-माने एक्टर राजेश करीर (Rajesh Kareer) भी लॉकडाउन होने की वजह से बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपनी स्थिति बताई थी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैंने अपने जीवन का सबसे बुरा दौर देखा। जिसके बाद कई स्टार्स ने आगे आकर उनकी मदद की थी।

56

रवि कुमार
उड़िया फिल्मों के कॉमेडियन रवि कुमार (Ravi Kumar) भी लॉकडाउन के दौरान ठेले पर सब्जी बेचते हुए दिखाई दिए थे। वे बताते हैं कि अपने घर का गुजारा चलाने के लिए उन्होंने न सिर्फ सब्जी बेची बल्कि ट्रकों पर पेंटिंग का काम भी किया। पैसों के लिए वो लोगों के घर घर जाकर काम करने को भी मजबूर थे।

66

रोशन सिंघे
मराठी फिल्मों के एक्टर रोशन सिंघे (Roshan Shinge) पर भी लॉकडाउन की मार पड़ी थी। आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने कोरोना काल में पुणे में सब्जी तक बेची थी। सब्जियों और फलों को बेचने का उनका अनूठा तरीका है। वे मराठी गाने गाकर सब्जी बेचा करते थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos