सैफ अली खान की बेटी के किसिंग सीन्स को लेकर इस एक्टर के पिता ने कह डाली ये बड़ी बात

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से लोगों की जिंदगी दहशत भरी हो गई है। रोज इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। हालंकि, सरकार द्वारा इससे बचने के लिए सभी बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। कईयों ने तो फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। वैसे, साल 2020 इंडस्ट्री के लिए बहुत बुरा साबित हुआ। जहां कोई फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई वहीं कई सेलेब्स दुनिया भी छोड़कर चले गए। अभी भी सिनेमाघर खुलने की उम्मीद कम और डायरेक्टर्स अपनी फिल्में ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं। हाल ही में डेविड धवन (david dhawan) की फिल्म कुली नं. वन (coolie no 1) ओटीटी पर रिलीज हुई। फिल्म वरुण धवन (varun dhawan) के साथ सैफ अली खान (saif ali khan) की बेटी सारा अली खान (sara ali khan) ने स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म में वरुण और सारा के बीच किसिंग और इंटीमेट सीन्स थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 10:42 AM IST / Updated: Jan 11 2021, 12:34 PM IST
17
सैफ अली खान की बेटी के किसिंग सीन्स को लेकर इस एक्टर के पिता ने कह डाली ये बड़ी बात

हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ने बेटे और सारा के बीच किसिंग सीन को लेकर राज खोला। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों के बीच इस तरह के सीन्स कैसे शूट किए।

27

डेविड धवन और उनके बेटे वरुण धवन की जोड़ी ने कई कॉमेडी फिल्में दी है। हाल ही में वरुण की फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हुई। इसके पहले भी दोनों ने मैं तेरा हीरो और जुड़वां 2 बनाई थी। यह दोनों फिल्म भी हिट रही।

37

हाल ही में दिए बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में डेविड धवन ने इस बात का खुलासा किया कि कुली नंबर 1 में सारा और वरुण के किसिंग सीन पर वो क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा कि वरुण के इंटिमेट सीन को शूट करना मुश्किल नहीं होता है क्योंकि वे सभी लोग फिल्म के सेट पर बेहद प्रोफेशनल होते हैं।

47

उन्होंने कहा- जब वो फिल्म की शूटिंग करते रहते हैं तो उन्हें कोई सीन के लिए वरुण से पूछना की जरूरत नहीं पड़ती या उसकी सलाह नहीं लेनी पड़ती है। मैं सिर्फ बताता हूं कि ये काम करना है। फिल्मों की शूटिंग के दौरान स्टार्स प्रोफेशनली काम करते हैं। फिर चाहे वो मेरा बेटा या कोई और।

57

डेविड ने कहा कि अगर स्क्रिप्ट में किसिंग सीन की मांग है तो वो होना चाहिए, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इन दिनों फिल्मों में किसिंग सीन होना आम बात हो गई है। 

67

उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि अगर वो पिता होकर फिल्म शूट कर रहे हैं तो उन्हें ऐसे सीन करवाने में शर्म क्यों नहीं आती। तो उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे सीन को शूट करने में शर्म की कोई बात ही नहीं है क्योंकि आज के वक्त में ये एकदम प्रैक्टिकल है।

77

बात वर्कफ्रंट की करें तो सारा इन दिनों अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा उनके पास किसी फिल्म का ऑफर नहीं है। वहीं, बात वरुण की करें तो वे इन दिनों अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos