शाहरुख खान की Pathaan में अब नहीं दिखेंगे 8 सबसे बोल्ड सीन, दीपिका पादुकोण के इस गाने पर भी लगे कट

Published : Jan 05, 2023, 11:40 AM ISTUpdated : Jan 05, 2023, 04:49 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर चल रहे विवाद के बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स और मूवी के गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) के कुछ बोल्ड और सेक्सी सीन्स पर कैंची चला दी है। यानी अब फैन्स को स्क्रीन पर दीपिका की सेक्सी अदाएं और कातिलाना अंदाज देखने को नहीं मिलेगा। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म में करीब 10 से ज्यादा कट लगाएं है और सबसे ज्यादा कट बेशरम रंग गाने पर लगे है। इस गाने में दीपिका के साथ उनके आउटफिट्स को बेहद बोल्ड और हॉट दिखाया गया था। इसके अलावा फिल्म के कुछ डायलॉग्स के शब्दों को भी बदला गया है। नीचे देखें वो सीन्स जिन पर लगाया है सेंसर बोर्ड ने कट, जो अब फिल्म में देखने नहीं मिलेंगे...

PREV
18
शाहरुख खान की Pathaan में अब नहीं दिखेंगे 8 सबसे बोल्ड सीन, दीपिका पादुकोण के इस गाने पर भी लगे कट

रिपोर्ट्स की मानें तो बेशरम रंग गाने ने दीपिका पादुकोण के क्लोज शॉर्ट्स पर कट लगाएं गए हैं, जो अब फिल्म में देखने को नहीं मिलेंगे। 

28

दीपिका पादुकोण ने बेशरम रंग गाने में गोल्डन रंग की बिकिनी भी पहनी है, इसमें दिख रहे साइड पोज पर कैंची चलाई गई है। 

38

कहा जा रहा है कि इस गाने पर दीपिका पादुकोण ने सेंसुअल डांस किया, जिसे भी एडिट किया गया है। इस डांस में पहनी गई बोल्ड ड्रेस पर कट लगाएं हैं।

48

बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी भी पहनी है, जिसे लेकर सबसे ज्यादा विवाद हो रहा है। हालांकि, यह जानकारी सामने नहीं आई है कि भगवा बिकिनी वाले सीन पर कट लगा है या नहीं।

58

आपको बता दें कि फिल्म पठान के डायलॉग्स में कुछ ऐसे शब्दों का यूज किया गया है, जिस पर सेंसर बोर्ड आपत्ति जताई थी। उन शब्दों को की जगह दूसरे शब्दों का यूज किया गया।

68

कहा जा रहा है कि फिल्म से पीएमओ शब्द हटा दिया गया। वहीं, 13 जगहों पर यूज किए गए पीएम शब्द को भी एडिट किया गया है और उसकी जगह राष्ट्रपति या मंत्री जैसे शब्द यूज किए गए हैं। 

78

आपको बता दें कि जब से फिल्म का गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ तभी से इसका विरोध हो रहा है। दरअसल, इस गाने में दीपिका पादुकोण को हद से ज्यादा बोल्ड दिखाया गया है। वहीं, उन्होंने जो डांस किया है वो भी काफी भड़किला है।

88

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। हालांकि, कई हिंदू संगठन इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें

एमएस धोनी सहित इन 7 का किया लाइमलाइट में आने के लिए दीपिका पादुकोण ने इस्तेमाल, 4 अब गुमनाम

इस साउथ मेकर ने क्यों की HIT यश को लेकर इतनी बड़ी बात, FLOP बॉलीवुड पर कर डाला ऐसा कमेंट

ना देखा ना बात की, Ex पति संग डिनर करने पहुंची मलाइका अरोड़ा ने किया अरबाज खान को इग्नोर, 6 PHOTOS

क्या कमाऊ साउथ इंडस्ट्री की इन 10 फिल्मों का सीक्वल दिखा पाएगा जलवा, अल्लू अर्जुन से विक्रम तक पर लगा दांव

कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की क्वालिफिकेशन

Recommended Stories