अजहरुद्दीन के घर की बहू बनीं सानिया की बहन, शादी में पहुंचे फराह खान समेत ये सेलेब्स

Published : Dec 12, 2019, 09:10 PM ISTUpdated : Dec 13, 2019, 01:12 PM IST

मुंबई। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की छोटी बहन टीम इंडिया के एक्स कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन के घर की बहू बन गई हैं। 12 दिसंबर को सानिया की बहन अनम मिर्जा का निकाह अजहर के बेटे असद के साथ हुआ। शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के एक्स ब्वॉयफ्रेंड निहार पांड्या भी नजर आए। बता दें कि मॉडलिंग के दिनों में निहार पांड्या दीपिका पादुकोण के ब्वॉयफ्रेंड थे। 2005 में दोनों की मुलाकात एक एक्टिंग स्कूल में हुई थी। दोनों की दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई। 3 साल तक रिलेशन में रहने के बाद दीपिका ने मूव-ऑन करने का फैसला किया और निहार से ब्रेकअप कर लिया था। अपने शुरुआती दिनों में दीपिका निहार के घर पर ही रहती थीं। बता दें कि निहार पांड्या ने सिंगर नीति मोहन से शादी की है। 

PREV
16
अजहरुद्दीन के घर की बहू बनीं सानिया की बहन, शादी में पहुंचे फराह खान समेत ये सेलेब्स
बहन अनम मिर्जा की शादी में दीपिका पादुकोण के फर्स्ट ब्वॉयफ्रेंड रहे निहार पांड्या पत्नी नीति मोहन के साथ पहुंचे। उनके साथ कोरियोग्राफर फराह खान भी नजर आईं।
26
दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते निहार पांड्या और उनकी वाइफ नीति मोहन।
36
शादी में सानिया मिर्जा के बेटे ईजान मिर्जा मलिक कुछ इस अंदाज में नजर आए।
46
शादी में बेटे असद और बहू अनम के साथ पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन।
56
बेटे ईजान के साथ सानिया, उनके पापा, निहार पांड्या, दूल्हा अनस, दुल्हन अनम और सिंगर नीति मोहन।
66
बेटे अनस के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन। दूसरी ओर सानिया मिर्जा।

Recommended Stories