बॉलीवुड के ड्रग्स के खेल में फंसी दीपिका पादुकोण ! मैनेजर के साथ चैट हुई वायरल

बॉलीवुड डेस्क : एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड में परत दर परत ड्रग के खेल का खुलासा होता जा रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से की जा रही जांच के दौरान D N S K (D यानी दीपिका पादुकोण, N यानी नम्रता शिरोडकर, S यानी श्रद्धा कपूर और K यानी करिश्मा) का नाम सामने आया। इनमें सबसे चौंकाने वाला और सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण का है। इस चैट में डी दीपिका कथित तौर पर किसी 'के' नाम के व्यक्ति से माल 'हैश' की मांग कर रही हैं। इस बीच, दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया है। आइए आपको भी बताते हैं इस चैट का सच।

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 5:07 AM IST
17
बॉलीवुड के ड्रग्स के खेल में फंसी दीपिका पादुकोण ! मैनेजर के साथ चैट हुई वायरल

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को बेनकाब करने में  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जुटी हुई है। इसी बीच कई सारे बड़े नाम भी इसमें निकलकर सामने आ रहे हैं।

27

एनसीबी की ओर से की जा पुछताछ के दौरान D N S K (D यानी दीपिका पादुकोण, N यानी नम्रता शिरोडकर, S यानी श्रद्धा कपूर और K यानी करिश्मा) का नाम सामने आया।इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम दीपिका पादुकोण का है।
 

37

ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने बॉलीवुड की जिन 25 हस्तियों का नाम लिया था उन पर शिकंजा कसने की शुरुआत हो गई है। इस बीच NCB ने मंगलवार को जया साहा, उनकी कंपनी की मैनेजर करिश्मा और सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

47

NCB की जांच में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)का जो ड्रग चैट सामने आया। उसमें 'डी' दीपिका और 'के' करिश्मा ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रहीं हैं। आइए बताते हैं क्या हुई उनकी बातचीत। 

57

NCB को जो व्हाट्सएप चैट मिली है इसमें दीपिका करिश्मा से पूछ रही हैं, 'क्या तुम्हारे पास माल है'. इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- 'हां, लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं।

67

इसके बाद करिश्मा किसी अमित का नाम लेकर कहती है कि मैं अमित से भिजवा सकती हूं। इस पर दीपिका कहती हैं - 'यस, प्लीज' कुछ देर बाद करिश्मा कहती है, 'अमित लेकर जा रहा है' इस पर दीपिका पूछती हैं - 'हैश है ना? लेकिन करिश्मा कहती है कि हैश नहीं गांजा है।'

77

बता दें कि बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन तलाशने में जुटी एनसीबी को दीपिका, श्रद्धा कपूर के अलावा तीन एक्ट्रेस की ड्रग चैट भी मिली है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos