रंग रूप ही नहीं, कद काठी में भी दीपिका से मिलती है ये एक्ट्रेस, दिखेगी भट्ट कैंप की इस फिल्म में

Published : Feb 04, 2020, 08:11 PM ISTUpdated : Feb 06, 2020, 01:03 PM IST

मुंबई। दीपिका पादुकोण की हमशक्ल और साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल जल्द ही महेश भट्ट की वेब सीरिज से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। 70 के दशक की एक पॉपुलर एक्ट्रेस की लाइफ पर बेस्ड इस वेब सीरिज में अमाला पॉल के अलावा ताहिर राज भसीन और अमृता पुरी भी होंगे। अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर अमाला पॉल ने ट्वीट करते हुए लिखा- 70 के दशक वाले बॉलीवुड में नाटकीय प्रेम कहानी का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं। बता दें कि दीपिका और अमाला का लुक काफी हद तक एक-दूसरे से मिलता है। सोशल मीडिया पर भी लोग अक्सर दोनों के लुक को कम्पेयर करते हैं। 

PREV
17
रंग रूप ही नहीं, कद काठी में भी दीपिका से मिलती है ये एक्ट्रेस, दिखेगी भट्ट कैंप की इस फिल्म में
26 अक्टूबर, 1991 को एर्नाकुलम (केरल) में जन्मीं अमाला पॉल ने फिल्मफेयर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था- ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि लोग मुझे दीपिका से कम्पेयर करते हैं। वैसे, मुझे लगता है कि वो मुझसे कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं।
27
अमाला को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी : अमाला के मुताबिक, एक बार उन्हें अनजान कॉलर ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अलावा चेन्नई के एक सिनेमा हाल के बाहर भी उन पर हमला करने की कोशिश हो चुकी है।
37
इस वजह से मिली थी एक्ट्रेस को धमकी : दरअसल डायरेक्टर सामी की फिल्म 'सिंधु समवेली' में तमिल कल्चर के खिलाफ काम करने को लेकर अमाला को कई बार उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भरे फोन आए थे। इस फिल्म में अमाला अपने ससुर से प्यार कर बैठती हैं और उनका अफेयर शुरू हो जाता है।
47
दो साल में ही हो गया था एक्ट्रेस का तलाक : 2011 में फिल्म 'देइवा थिरुमगल' में काम के दौरान अमाला डायरेक्टर एएल विजय के करीब आ गईं। हालांकि पहले तो दोनों ने रिलेशनशिप से इनकार किया लेकिन बाद में 26 अप्रैल, 2014 को अमाला ने रिलेशनशिप की बात कबूली। 7 जून, 2014 को दोनों ने कोच्चि में इंगेजमेंट की और 5 दिन बाद 12 जून, 2014 को चेन्नई में शादी कर ली। हालांकि यह शादी लंबी नहीं चली और जुलाई, 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
57
इनके कहने पर अमाला ने बदल लिया था नाम : डायरेक्टर सामी के कहने पर अमाला ने अपना ऑनस्क्रीन नेम चेंज करके अनखा रख लिया था। इसकी वजह यह थी कि अमाला नाम की पहले से ही साउथ में एक्ट्रेस हैं। लेकिन सिंधु और समवेली जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद अमाला ने वापस अपना बर्थनेम रख लिया।
67
अमाला को ऐसे मिली पहली फिल्म : अमाला पॉल तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कॉलेज ज्वाइन करने से पहले अलुवा के निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की। बाद में सेंट टेरेसा कॉलेज से कम्युनिकेटिव इंग्लिश में बीए की डिग्री ली। इसी दौरान मलयालम डायरेक्टर लाल जोस ने उन्हें देखा और अपनी अपकमिंग फिल्म 'नीलाथमारा' के लिए सपोर्टिंग रोल ऑफर कर दिया।
77
इन फिल्मों में काम कर चुकीं अमाला : अमाला की पहली फिल्म 2009 में आई 'नीलाथमारा' थी। इसमें उन्होंने बीना का किरदार प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने वीरासेकरन, सिंधु समवेली, म्याना, विकदाकवि, बेजावड़ा, लव फेल्योर, रन बेबी रन, नायक, थलाइवा, निमिरंधु निल, मिली, पसंगा 2, अम्मा कनक्कु, जैसी फिल्मों में काम किया।

Recommended Stories