Published : Dec 30, 2019, 07:03 PM ISTUpdated : Dec 31, 2019, 12:57 PM IST
मुंबई। दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी मोस्टअवेटेड मूवी 'छपाक' के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं। हाल ही में वो सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सेट पर पहुंचीं। इस दौरान दीपिका कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स, डीप नेक ब्लाउज और रंग-बिरंगी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उनके लुक को स्टनिंग तो कोई गॉर्जियस बता रहा है। बता दें कि दीपिका की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है।