उम्र भर सहता रहा सहता रहा... आखिर किस बात पर उदास दिखे 85 साल के धर्मेंद्र, फैंस को हो गई चिंता

Published : Mar 14, 2021, 08:19 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र अपनी खुशमिजाजी के लिए काफी मशहूर हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें, वीडियोज और बातें शेयर करते रहते हैं, जिससे दूसरों को प्रेरणा मिलती है, लेकिन शनिवार को उन्होंने अपनी एक फोटो के साथ कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है, जिससे उनके फैंस चिंता में आ गए हैं। उनके ट्वीट को पढ़कर ऐसा लगता है कि जैसे उनका दिल टूट गया है। वो काफी मायूस नजर आए। 85 साल के धर्मेंद्र ने क्या किया ट्वीट...  

PREV
17
उम्र भर सहता रहा सहता रहा... आखिर किस बात पर उदास दिखे 85 साल के धर्मेंद्र, फैंस को हो गई चिंता

धर्मेंद्र ने शनिवार की सुबह अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। अपनी जीवनी के दिनों की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'शरूर ना आया सादगी को मेरी... उम्र भर... मैं... सहता आया... सहता ही आया...'

27

85 साल के एक्टर के ट्वीट के बाद उनके फैंस चिंता में पड़ गए। कई यूजर्स ने उनसे पूछा कि वो दिल टूटने या आहत होने जैसी बातें क्यों लिख रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'अपनों ने बेगाना बनाया, औरों से मैंने प्‍यार पाया।' इस पर धर्मेंद्र ने रिप्‍लाई करते हुए लिखा, 'ऐसा क्‍यों होता है सरबजीत... चलते चलते चाहत पाली... दे के दर्द चलते बने...'

37

धर्मेंद्र से कई फैंस ने अपील की कि वो अपनी ख्याल रखें, वहीं, उनकी तस्वीर देखकर एक फैन ने लिखा, 'कोई इतना प्‍यारा कैसे हो सकता है। सही कहा धरम जी, ये बिल्‍कुल आप हैं, सीधे सादे प्‍यारे इंसान हैं आप।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इतना हैंडसम कोई कैसे हो सकता है... सर सच में आप जैसा हैंडसम तो अब कोई दिखता ही नहीं... वाह, ईश्‍वर आपको सदा सेहतमंद रखे।'

47

बीते महीने ही धर्मेंद्र ने ये स्वीकार किया था कि वो थोड़े परेशान और दुखी थे। एक फैन को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा था, 'सुमाइला, इस बे-जा चाहत का हकदार... मैं नहीं... मासूमियत है आप सब की... हंसता हूं हंसाता हूं... मगर उदास रहता हूं... इस उम्र में कर के बे-दखल... मुझे मेरी धरती से... दे दिया सदमा... मुझे मेरे अपनों ने।'

57

बता दें कि धर्मेंद्र अब मुंबई के निकट अपने फॉर्महाउस पर ही रहते हैं। वो वहां खूब ऑर्गेनिक खेती करते हैं, जबकि उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बच्चे मुंबई में रहते हैं। धर्मेंद्र जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। वो सनी देओल और बॉबी देओल के साथ 'अपने 2' में नजर आने वाले हैं। 

67

इसके साथ ही फिल्‍म में धर्मेंद्र के पोते करण देओल (Karan Deol) भी होंगे। यह फिल्‍म अनिल शर्मा (Anil Sharma) डायरेक्‍ट करेंगे।

77

धर्मेंद्र ने बीते दिनों किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर भी अपनी राय दी थी। उन्‍होंने ट्विटर पर किसानों का समर्थन करते हुए लिखा था कि किसी भी मसले का हल बातचीत है और सरकार को चाहिए कि वह बातचीत कर जल्‍द से जल्‍द इसका हल निकाले।

Recommended Stories