4 बेटियां, 2 बेटों के पिता हैं 84 साल के धर्मेंद्र, 2 पत्नी के अलावा नाती पोतों से भरा है परिवार
मुंबई. धर्मेंद्र 84 साल के हो गए हैं । 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब में जन्मे धर्मेंद्र बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर हैं। बता दें कि धर्मेंद्र की फैमिली में दो पत्नियां, 4 बेटियां और 2 बेटे हैं। उनकी फैमिली के ज्यादातर मेंबर्स तो फिल्म इंडस्ट्री से सीधे जुड़े रहे, लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और 3 बेटियां (विजेता, अजेता, अहाना) कभी फिल्मों में नहीं आईं। धर्मेंद्र बॉलीवुड के संभवत: ऐसे पहले स्टार हैं जिनकी दो अलग-अलग फैमिलीज हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह दोनों के ही करीब हैं। हालांकि, आज भी जब धर्मेंद्र की वाइफ का नाम आता है तो हमें हेमा मालिनी ही याद आती हैं। वैसे धर्मेंद्र, हेमा से शादी करने से पहले प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे। इस शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे हुए, जिनके नाम सनी, बॉबी, विजेता और लल्ली (अजीता) हैं।
Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 11:59 AM IST / Updated: Dec 08 2019, 10:51 AM IST
जब धर्मेंद्र और हेमा-मालिनी की शादी हुई, उस समय हेमा मालिनी हिंदी फिल्मों की नंबर-वन हीरोइन थीं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी से पहले एक दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया। धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन वे ड्रीमगर्ल के लिए सारे बंधन तोड़कर आगे बढ़ गए। उन्होंने धर्म परिवर्तन कर हेमा से शादी की। वैसे, यह वो दौर था जब धर्मेंद्र की बेटी भी शादी के लायक हो चुकी थीं और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे। बावजूद इसके उन्होंने 2 मई, 1980 को हेमा से शादी की। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है। बता दें कि धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से शादी की थी। इसलिए हेमा को आजतक पत्नी का दर्जा नहीं मिल पाया। धर्मेंद्र के चार पोते करन, राजवीर, आर्यमन और धरम देओल हैं।
सनी देओल, धर्मेंद्र, प्रकाश कौर, बॉबी, विजेता और अजीता (लल्ली)।
सनी देओल पत्नी पूजा और दोनों बेटों के साथ।
बॉबी देओल बेटे और पापा धर्मेंद्र के साथ।
पत्नी तान्या और बेटे के साथ।
सनी देओल बहन ईशा और अहाना देओल के साथ।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपनी बेटी और दामाद के साथ।