आखिर पांच साल में ही क्यों टूट गया दीया मिर्जा का पति संग रिश्ता? एक्स कपल ने दिया जवाब

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों ही एक्ट्रेस ने अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी कि वो प्रेग्नेंट हैं। इसके अलावा उनकी साहिल संघा संग शादी टूटने को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं। कहा जा रहा था कि लेखिका कनिका ढिल्लौं की वजह से एक्ट्रेस की 5 साल पुरानी शादी टूट गई। ऐसे में अब इन सभी अटकलों पर एक्स कपल ने विराम लगा दिया है।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2021 10:13 AM IST
17
आखिर पांच साल में ही क्यों टूट गया दीया मिर्जा का पति संग रिश्ता? एक्स कपल ने दिया जवाब

साहिल और दीया ने 2014 में शादी की थी। हालांकि 2019 में दोनों ने अपने फैंस को चौंका दिया था। दोनों ने एक साझा बयान में अपने रिश्ते को विराम देने की घोषणा की थी।

27

इसके बाद से ही मीडिया में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गईं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों के अलग होने की मुख्य वजह साहिल का लेखिका कनिका ढिल्लौं के करीब जाना भी है, लेकिन अब दोनों की तरफ से इस पर सफाई आ गई है। 
 

37

साहिल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है और इसमें उन्होंने लिखा, 'हमारी सम्मानित सहकर्मी से संबंधित किसी भी कहानी में कुछ सच्चाई नहीं है। ये अप्रिय झूठ है। किसी व्यक्ति के निजी जीवन की कल्पना से पहले हम संयम और शालीनता के बुनियादी स्तर की उम्मीद करते हैं।'

47

कनिका पर ही दीया मिर्जा ने पोस्ट शेयर की है और उन्होंने लिखा, 'मेरे साहिल से अलग होने की वजह स्पष्ट है और मीडिया के कुछ सेक्शन की सभी अटकलबाजियों को विराम देती हूं। गैर-जिम्मेदाराना होने का लेवल दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे ज्यादा दुखदायक है कि हमारी सहकर्मी के नाम को इसमें घसीटा जा रहा है। 

57

'मेरे और साहिल के अलग होने के पीछे किसी तीसरे व्यक्ति की कोई भूमिका नहीं है। मेरा मीडिया से अनुरोध है कि इस बार कुछ गोपनीयता के लिए अनुमति दें। आशा है कि वो इसका सम्मान करेंगे।'

67

वहीं, दूसरी तरफ कनिका ने भी इन खबरों को दुख जताया था और कहा था कि वो अपने जीवन में कभी साहिल और दीया से नहीं मिलीं। इस पर भी दीया ने कनिका से माफी मांगी थी और इन खबरों को इग्नोर करने की सलाह दी थी।
 

77

बता दें कि दीया ने साहिल से तलाक होने के बाद बिजनसमैन वैभव रेखी से शादी की है। जानकारी के मुताबिक, वैभव की एक बेटी भी है, जो शादी में शरीक भी हुई थी। एक-दूसरे से विवाह के बंधन में बंधने के बाद दोनों के चेहरे से साफ था कि वो इस फैसले को लेकर कितने खुश हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos