शादी के महीनेभर बाद ही दीया मिर्जा ने पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को लेकर किया कमेंट, वायरल हो रहा ट्वीट

Published : Mar 27, 2021, 02:40 PM ISTUpdated : Mar 28, 2021, 01:32 PM IST

मुंबई। दीया मिर्जा (Dia mirza) ने पिछले महीने ही बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की है। शादी के करीब महीनेभर बाद दीया मिर्जा फिलहाल हनीमून मनाने मालदीव पहुंची हैं। इसी बीच दीया ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया है, जो वायरल हो गया है। दरअसल दीया ने अपने ट्वीट में पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को लेकर कमेंट किया है। दीया मिर्जा ने एक रिपोर्ट को ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि साइंटिस्ट की नई रिसर्च से पता चला है कि प्रदूषण के कारण पुरुषों का प्राइवेट पार्ट सिकुड़ता जा रहा है और शुक्राणुओं में कमी आ रही है। 

PREV
111
शादी के महीनेभर बाद ही दीया मिर्जा ने पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को लेकर किया कमेंट, वायरल हो रहा ट्वीट

इस रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए दीया मिर्जा ने लिखा- अब शायद दुनिया क्लाइमेट क्राइसिस और वायु प्रदूषण को थोड़ा और गंभीरता से लेगी? इस ट्वीट के एक दिन पहले ही दीया मिर्जा ने मालदीव से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में दीया ग्रीन बिकिनी और प्रिंटेड Shrug में नजर आ रही हैं।

211

बता दें कि दीया मिर्जा के इस ट्वीट के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- महिलाओं को अब क्लाइमेट चेंज के लिए कुछ तो जरूर करना चाहिए। वहीं एक और शख्स ने कहा- मैं इस रिपोर्ट के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन आपकी चिंता वाजिब है। 

311

मिस एशिया पैसिफिक रहीं दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने पिछले महीने 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी की है। शादी में दोनों फैमिली के मेंबर्स के अलावा कुछ चुनिंदा लोगों ही शामिल हुए थे। 

411

दीया और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी है। दीया मिर्जा की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया था। 

511

दीया मिर्जा ने अपने पति साहिल संघा के साथ अपना रिश्ता खत्म होने पर कहा था- मेरे माता-पिता 34 साल पहले ही अलग हो गए थे। ऐसे में जब मेरी शादी टूटने की बारी आई तो मैंने खुद से ही कहा कि जब मैं साढ़े चार साल की उम्र में अपने पेरेंट्स के अलग होने का दर्द झेल सकती हूं तो 37 की उम्र में अपने तलाक से क्यों नहीं उबर पाऊंगी?

611

दीया मिर्जा ने कहा था- औरत और मर्द अक्सर ऐसे फैसले लेने से बचते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है, आपके अंदर यह हिम्मत होनी चाहिए कि यह वक्त भी बीत जाएगा। बता दें कि तलाक के बाद दीया ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- जिंदगी में कभी भी तूफानों के थमने का इंतजार मत करो, बारिश में जमकर झूमना सीखो।

711

बता दें कि दीया और साहिल दोनों फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। करीब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद फाइनली अगस्त, 2019 में दोनों अलग हो गए। दीया और साहिल संघा की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी। वैसे, दीया और साहिल की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है।
 

811

दीया और साहिल संघा पहली बार तब मिले थे, जब एक फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर साहिल, दीया मिर्जा के घर गए थे। इस छोटी सी मुलाकात के बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ। लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने 18 अक्टूबर, 2014 को आर्य समाज मंदिर से शादी कर ली थी।
 

911

साहिल और दीया की शुरुआती मुलाकात के बाद ही दोनों ने मिलकर अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोल ली थी, जिसके बैनर तले फिल्म 'लव ब्रेकअप जिंदगी' (2011) बनाई, जो साहिल ने प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म में दीया ही लीड रोल में थी। इसके बाद विद्या बालन को लेकर 'बॉबी जासूस' (2014) बनाई।

1011

बता दें कि मिस एशिया पेसेफिक (2000) का खिताब जीतने के बाद दीया ने 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू (2018) सहित कई फिल्मों में काम किया है।

1111

आखिरी बार दीया मिर्जा तापसी पन्नू के लीड रोल वाली फिल्म 'थप्पड़' में नजर आई थीं। इसके अलावा दीया मिर्जा ने वेबस सीरिज काफिर और मोगुल में भी काम किया है। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर वेब सीरिज माइंड द मल्होत्रा भी बनाई है। दीया मिर्जा टीवी शो गंगा-द सोल ऑफ इंडिया में भी नजर आ चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने संजय दत्त की बायॉपिक संजू में मान्यता दत्त का किरदार निभाया था। 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories