मिस एशिया पैसेफिक रह चुकीं दीया को फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से पहचान मिली थी। इसमें उनके साथ आर माधवन और सैफ अली खान ने काम किया था। इसके अलावा दीया ने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू (2018) सहित कई फिल्मों में काम किया है।