First Photo: लाल साड़ी, मांग टीका और चेहरे पर मुस्कान, दूसरी बार दुल्हन बन यूं नजर आईं दीया मिर्जा

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) आज (15 फरवरी) बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। शादी के लिए दुल्हन बनीं दीया मिर्जा की पहली फोटो सामने आ गई है। इसमें दीया मिर्जा लाल साड़ी में दुल्हन बन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दुल्हन बनीं दीया मिर्जा ने अपने लुक को मांग टीका और हैवी नेकलेस से कम्प्लीट किया। शादी के दौरान दीया मिर्जा के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2021 1:09 PM IST / Updated: Feb 15 2021, 06:55 PM IST
18
First Photo: लाल साड़ी, मांग टीका और चेहरे पर मुस्कान, दूसरी बार दुल्हन बन यूं नजर आईं दीया मिर्जा

वहीं शादी के दौरान दीया मिर्जा के होने वाले दूल्हे राजा वैभव रेखी सफेद कुर्ते-पायजामे में नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने सिर पर पगड़ी पहन रखी थी। 

28

शादी से पहले दीया के हाथों में मेहंदी लगाने की रस्म हुई, जिसकी फोटोज उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। एक फोटो में जहां दीया मेहंदी लगे अपने हाथ दिखा रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में वो सज-धजकर मुस्कुराती हुई नजर आईं।

38

इससे पहले मेहंदी वाली फोटो शेयर करते हुए दीया मिर्जा ने लिखा- होनेवाली दुल्हन। दीया मिर्जा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

48

दीया मिर्जा और वैभव रेखी के रिलेशनशिप के बारे में लोगों को बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। असल में दोनों कभी एक साथ नजर भी नहीं आए। हालांकि कहा जा रहा है कि दीया और वैभव की मुलाकात कोरोना लॉकडाउन के दौरान ही हुई।

58

बता दें कि वैभव रेखी पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। दीया और वैभव पिछले कुछ महीनों से अच्छे दोस्त हैं। हालांकि अब दोनों ने इस दोस्ती के रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का मन बनाते हुए शादी का फैसला किया है।

68

दीया मिर्जा और वैभव रेखी दोनों की ही ये दूसरी शादी है। दीया मिर्जा की पहली शादी जहां प्रोड्यूसर साहिल संघा के साथ हुई थी, वहीं वैभव जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। सुनैना और वैभव की एक बेटी भी है।

78

वैभव रेखी मुंबई के पाली हिल इलाके में रहते हैं। दीया 39 साल की हैं। दीया मिर्जा की बात करें तो उन्होंने 18 अक्टूबर, 2014 को बिजनेसमैन साहिल संघा से शादी की थी। साहिल उनके बिजनेस पार्टनर भी रहे हैं। हालांकि, 5 साल बाद अगस्त, 2019 में दोनों अलग हो गए।

88

मिस एशिया पैसेफिक रह चुकीं दीया को फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से पहचान मिली थी। इसमें उनके साथ आर माधवन और सैफ अली खान ने काम किया था। इसके अलावा दीया ने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू (2018) सहित कई फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos