महज 5 हजार रुपए लेकर इंडिया आई थी दिलबर गर्ल, टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक को सिखा चुकी हैं डांस

मुंबई। जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' (Satyamev Jayte) के गाने 'दिलबर दिलबर' (Dilbar Dilbar) से फेमस हुईं एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (nora fatehi) 30 साल की हो गई हैं। 6 फरवरी, 1992 को मॉन्ट्रियल, कनाडा में जन्मीं नोरा जब पहली बार इंडिया आई थीं तो उनकी जेब में महज 5 हजार रुपए थे। नोरा के मुताबिक, मैं कनाडा से सिर्फ 5000 रुपए लेकर हिंदुस्तान आई थी लेकिन जिस एजेंसी में काम करती थी, वहां से हर हफ्ते मुझे 3 हजार रुपए मिलते थे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2021 12:45 PM IST
18
महज 5 हजार रुपए लेकर इंडिया आई थी दिलबर गर्ल, टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक को सिखा चुकी हैं डांस

नोरा के मुताबिक, इतने पैसे में डेली रुटीन और महीने का खर्च चलाना मुश्किल होता था। लेकिन मैंने सब कुछ बेहद समझदारी से मैनेज किया और यही वजह थी कि हफ्ता या महीना खत्म होते-होते भी मेरे पूरे पैसे खर्च नहीं होते थे।

28

नोरा फतेही की इन्स्टाग्राम पोस्ट को देखें तो पता चलता है कि वो टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी की डांस टीचर भी रह चुकी हैं। वैसे, नोरा ने 2015 में अपनी एक पोस्ट में खुद इस बात का जिक्र किया था। 

38

नोरा मूल रूप से मोरक्कन मूल की एक्ट्रेस हैं। साल 2014 में उन्होंने डायरेक्टर कमल सदाना की फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरवन' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके बाद वे 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली', 'मिस्टर एक्स', रॉकी हैंडसम, सत्यमेव जयते, स्त्री, भारत, बाटला हाउस, मरजावां और स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आ चुकी हैं।

48

कनाडा में जन्मीं नोरा फतेही ने कुछ साउथ इंडियन फिल्मों में भी स्पेशल अपीयरेंस दी है। इनमें 'बाहुबली : द बिगनिंग' (तेलुगु) भी शामिल है। फिल्म के आइटम नंबर 'मनोहारी' में वे नजर आई थीं। वैसे, नोरा को असली पहचान रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी।

58

फिल्म 'सत्यमेव जयते' में 'दिलबर दिलबर', 'स्त्री' में 'कमरिया' और 'बाटला हाउस' में 'ओ साकी साकी' जैसे गानों से बेहतरीन डांस कर चुकीं नोरा को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 'स्ट्रीट डांसर 3D' में देखा गया था। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। 

68

नोरा के ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर महेंद्र मोहन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बहुत मेहनती हैं। वो हर रोज 4 घंटे प्रैक्टिस करती हैं और इसी वजह से उन्हें ट्रेनिंग के दौरान कोई खास दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा था।

78

नोरा फतेही को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में देखा गया था। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। नोरा ने न केवल इस फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था, बल्कि फिल्म के गाने 'गर्मी' में जबरदस्त डांस मूव्स भी दिखाए थे।

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भारतीय जासूस का किरदार निभाती नजर आएंगी। नोरा ने इस किरदार के लिए खूब मेहनत की है। उन्होंने इसके लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos