सुपरस्टार्स से कम नहीं पंजाब के इस सिंगर की प्रॉपर्टी, 12 करोड़ के घर तो 2.50 करोड़ तक की कारों के हैं मालिक

Published : Jun 05, 2022, 05:09 PM ISTUpdated : Jun 05, 2022, 05:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिलजीत दोसांझ पंजाबी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और वहां की म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं। बॉलीवुड में भी 'उड़ता पंजाब' और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्मों से वे अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके है। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, वे लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। अगर उनकी प्रॉपर्टी की बात करें तो यह किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो 38 साल के दिलजीत दोसांझ के पास तकरीबन 20 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 155 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। नीचे स्लाइड्स में जानिए, उनकी संपत्ति में क्या-क्या शामिल है...

PREV
16
सुपरस्टार्स से कम नहीं पंजाब के इस सिंगर की प्रॉपर्टी, 12 करोड़ के घर तो 2.50 करोड़ तक की कारों के हैं मालिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिलजीत की एक प्रॉपर्टी लुधियाना के डुगरी फेज 1 में है। मुंबई के उपनगरीय इलाके में भी उनका लग्जरी घर है, जिसकी कीमत 10-12 करोड़ रुपए बताई जाती है। खार में स्थित एक अपार्टमेंट के 12वें माले पर मौजूद इस फ़्लैट में 4 बेडरूम हैं।

26

इतना ही नहीं, दिलजीत ने कैलिफोर्निया में एक डुप्लेक्स में इन्वेस्ट भी किया है, जिसकी कीमत तकरीबन 6.4 करोड़ रुपए है। वे अक्सर इस घर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

36

घर के अलावा दिलजीत दोसांझ लग्जरी कारों के भी शौक़ीन हैं। उनके पास एक से एक महंगी से महंगी कार मिलेगी। मसलन, वे मर्सिडीज बेंज G63 के मालिक हैं और एसयूवी सेगमेंट की इस कार की कीमत करीब 2.45 करोड़ रुपए बताई जाती है।

46

दिलजीत के बाद पॉर्श की केयेन भी है, जिसकी कीमत लगभग 1.92 करोड़ रुपए है। वे 67 करोड़ रुपए की कीमत वाली BMW 520D और 28 लाख रुपए की कीमत वाली मित्सुबिशी पजेरो के मालिक भी हैं। 

56

दिलजीत स्नीकर्स के लिए काफी क्रेजी रहते हैं। वे अक्सर नए-नए स्नीकर्स की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। अगर उनके कलेक्शन को देखें तो इसमें अडिडास और नाइकी जैसे ब्रांड्स के स्नीकर्स मिलेंगे, जिनकी कीमत  79,665 रुपए से लेकर 2 लाख और 5 लाख रुपए तक है। 

66

दिलजीत के वार्डरोब की बात करें तो यहां एक से बढ़कर ब्रांड के जैकेट्स, जींस और टी-शर्ट्स मिलेंगे। उनके पास 81462 रुपए से लेकर 1,52,990 रुपए तक के जैकेट मिल जाएंगे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत को पिछली बार हिंदी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में देखा गया था। प्रोड्यूसर और एक्टर के तौर पर उनकी अगली पंजाबी फिल्म 'जोड़ी' है, जो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

कोई 22 तो कोई 28 साल से है पर्दे से गायब, जानिए अब कहां और किस हाल में हैं 90 के दशक की ये 8 खूबसूरत एक्ट्रेस

IIFA में 5 अवॉर्ड्स जीतकर छाई 'शेरशाह', लेकिन दो बड़ी कैटेगरी में चूकी, देखें Winners की पूरी लिस्ट

Bigg Boss के Ex-कंटेस्टेंट ने खोल दिया शो का काला चिट्ठा, बोले- मुझे कहा था 2 करोड़ रु. मिलेंगे, बस ये करना है

Samrat Prithviraj Day 2 Collection: KGF Chapter 2 के आसपास भी नहीं अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए कितनी रही कमाई?

Read more Photos on

Recommended Stories