Published : Jul 08, 2021, 03:21 PM ISTUpdated : Jul 08, 2021, 03:36 PM IST
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का बेटे आरव (Aarav Kumar) अपनी नानी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं। आरव वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ वो कई बार नजर आ चुके हैं। वहीं, डिंपल ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि ट्विंकल और अक्षय कुमार के बेटे आरव स्टाइल के मामले में बिल्कुल अपने नाना राजेश खन्ना की तरह हैं।
इस इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया ने पति राजेश खन्ना और नाती आरव की एक जैसी आदतों पर बात करते हुए कई खुलासे किए थे। डिंपल के मुताबिक, आरव बिल्कुल उनके (राजेश खन्ना ) जैसे हैं। वो उन्हीं की तरह कम बात करता है।
210
डिंपल के मुताबिक, मैं जब भी बाहर जाने के लिए तैयार होती हूं, तो आरव बस एक झलक दिखाता है और सिर को अपने दाईं घुमाते हुए कहता है- नानी आप बहुत सुंदर लग रही हो। इतना कहते हुए वो आगे बढ़ जाता है।
310
इसी इंटरव्यू में डिंपल ने उस वक्त को भी याद किया था, जब राजेश खन्ना ने कहा था कि, आरव एक दिन फिल्म इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार बनेंगे। डिंपल ने कहा था- मैं आरव की आंखों में चिंगारी देखती हूं, उसमें राजेश जी की तरह गजब का डेडिकेशन है।
410
कुछ साल पहले आरव अपनी नानी के साथ प्ले 'सलाम' के प्रिव्यू इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान आरव ब्लू डेनिम और शर्ट में दिखे थे, जबकि नानी डिंपल कपाड़िया ग्रीन-ब्लू कलर की साड़ी में नजर आई थीं। बता दें कि आरव कई बार अपनी नानी के घर भी स्पॉट हो चुके हैं।
510
बता दें कि आरव भी अपने पापा की तरह स्पोर्ट्स में एक्टिव हैं, जिसके चलते उनकी कद-काठी अपने पापा की तरह ही है। अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आरव को अभी एक्टिंग में आने का कोई शौक नहीं है। अगर आरव कभी फ्यूचर में एक्टिंग में आना भी चाहेगा तो उसे खुद ही मेहनत करनी होगी।
610
आरव की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। कुछ साल पहले वो श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ पार्टी को लेकर चर्चा में थे। इसके अलावा, उनकी कुछ सेल्फीज मीडिया में वायरल हुई थीं, जिनमें वे अपनी फीमेल फ्रेंड्स से गले मिलते और उन्हें Kiss करते दिखाई दे रहे थे।
710
साल, 2017 में भी आरव को एक लड़की के साथ पीवीआर के बाहर साथ में देखा गया। दोनों शायद फिल्म देखकर बाहर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही आरव और उनकी दोस्त की नजर कैमरों पर पड़ी तो वो अपना मुंह छिपाने लगे थे।
810
आरव न सिर्फ देखने में हैंडसम हैं बल्कि वे अक्षय की तरह ही मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। यानी वो पापा की तरह बेहतरीन एक्शन हीरो बन सकते हैं। 14 साल की उम्र में ही आरव ने फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली थी।
910
आरव अभी महज 18 साल के ही हैं लेकिन हर कोई उन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेताब है। हालांकि अभी उनके डेब्यू को लेकर कोई खास खबरें नहीं है। आरव का जन्म सितंबर, 2002 में हुआ है। आरव ने जुहू स्थित इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद आरव आगे की पढ़ाई इंग्लैंड से कर रहे हैं।
1010
फरवरी 2016 में अक्षय ने बेटे आरव की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें पीएम मोदी उनके कान खींचते नजर आए थे। अक्षय ने फोटो के साथ लिखा था, "एक पिता की जिंदगी का प्राउड मोमेंट, जब प्रधानमंत्री आपके बेटे का कान खींचें और उसे कहें कि वह एक अच्छा बच्चा है।