वहीं दिशा के सबसे ज्यादा चर्चे इस लुक के रहे। यहां उन्होंने नियॉन क्रॉप टॉप के साथ शिमरी स्कर्ट मैच की। डीप प्लंजिंग नेकलाइन होने के चलते इस टॉप में दिशा का क्लीवेज पोर्शन साफ नजर आ रहा था। अपने इस रिवीलिंग लुक के चलते दिशा सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुई थीं।