'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन के दौरान दिशा पाटनी ने यूं ढाया कहर, कभी मिली तारीफ तो कभी हुईं ट्रोल

Published : Jul 27, 2022, 01:21 PM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 01:26 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिशा पाटनी (Disha Patani) इन दिनों फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स ' (Ek Villain Returns) के प्रमोशन में बिजी हैं। वे अलग-अलग शहरों में अलग-अलग इवेंट्स अटैंड कर रही हैं। इन इवेंट्स में वे अपने लुक को लेकर काफी चर्चा बटोर रही हैं। चाहे सीक्वेन साड़ी हो या फिर डीप नेक टॉप सोशल मीडिया पर दिशा के हर लुक और आउटफिट की चर्चा की जा रही है। कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। खास बात यह है कि ज्यादातर इवेंट्स में उनकी स्टाइलिंग सेलेब्रिटी फैशन एंड वेडिंग स्टाइलिंस्ट आस्था शर्मा ने की। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स में दिशा किस-किस अंदाज में नजर आईं, देखिए इन तस्वीरों में ... 

PREV
18
'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन के दौरान दिशा पाटनी ने यूं ढाया कहर, कभी मिली तारीफ तो कभी हुईं ट्रोल

इस पूरी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिशा कई अलग-अलग रंगों में नजर आईं। उन्होंने इवेंट्स में कभी रेड तो कभी ब्लैक कलर ऑप्ट किया। कभी उनके फैशन सेंस को तारीफ मिली तो कभी वे ट्रोल हुईं।

28

जूली विनो के इस ब्राइडल ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा बेहद स्टनिंग दिखीं। इस पेटल्स एम्ब्रॉयडेड गाउन में उनकी स्टाइलिंग त्रिशा सरंग ने की। सभी ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की।

38

वहीं दिशा के सबसे ज्यादा चर्चे इस लुक के रहे। यहां उन्होंने नियॉन क्रॉप टॉप के साथ शिमरी स्कर्ट मैच की। डीप प्लंजिंग नेकलाइन होने के चलते इस टॉप में दिशा का क्लीवेज पोर्शन साफ नजर आ रहा था। अपने इस रिवीलिंग लुक के चलते दिशा सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुई थीं।

48

एक इवेंट में दिशा ब्लैक थाई स्लिट वन पीस में नजर आईं। इसके अलावा एक इवेंट पर वे फाल्गुनी शेन पीकॅाक की प्री-स्टिच्ड सीक्वेन साड़ी में भी नजर आईं। दोनों लुक के लिए उनकी स्टाइलिंग आस्था शर्मा ने ही की।

58

यह आउटफिट दिशा ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए चूज किया था। यहां वे टोटल ब्लैक को-अर्ड लुक में नजर आईं। साथ में ब्लैक शूज भी पेयर किए।

68

एक और इवेंट के लिए भी दिशा ने ब्लैक आउटफिट्स ही चूज करे। यहां वे हार्ट शेप्ड ब्रालेट और मिनी स्कर्ट में नजर आईं।

78

वहीं एक इवेंट में दिशा डेनिम हाफ पैंट के साथ ब्लू ऑफ शोल्डर टॉप में दिखीं। उनका यह लुक काफी अट्रैक्टिव लगा।

Read more Photos on

Recommended Stories