जब ऐश्वर्या राय की मैनेजर हुआ करती थीं दिशा सालियन, सामने आई फोटो तो लोग बोले- ये सिर्फ पैसे के ही सगे

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स मैनेजर रहीं दिशा सालियन (Disha Salian) की 8 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके हफ्तेभर बाद ही सुशांत सिंह राजपूत भी अपने घर में मृत पाए गए। इसी के बाद से तीन-तीन एजेंसियां इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई हैं। वैसे बता दें कि सुशांत से पहले दिशा सालियन कभी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की मैनेजर हुआ करती थीं। सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है, जिसमें ऐश्वर्या अपनी तत्कालीन मैनेजर दिशा सालियन के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 10:19 AM IST / Updated: Sep 18 2020, 03:50 PM IST
19
जब ऐश्वर्या राय की मैनेजर हुआ करती थीं दिशा सालियन, सामने आई फोटो तो लोग बोले- ये सिर्फ पैसे के ही सगे

यह फोटो 2016 में उस वक्त की है, जब ऐश्वर्या अपनी फिल्म 'सरबजीत' का प्रमोशन करने के बाद अहमदाबाद से मुंबई लौटी थीं। इस फोटो में ऐश्वर्या जहां यलो साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं दिशा सालियन रेड टॉप और ब्लैक पैंट में उनके पीछे दिख रही हैं।

29

सोशल मीडिया पर यह फोटो सामने आते ही लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- कितनी अजीब हैं इन बड़े लोगों की बातें। देखो, दिशा ने ऐश्वर्या के साथ काम किया, लेकिन फिर भी उसकी मौत पर इसने एक ट्वीट तक नहीं किया। इससे पता चलता है कि ये सिर्फ पैसे के ही सगे हैं। 

39

एक और शख्स ने लिखा, शर्म आती है ऐश्वर्या राय पर कि दिशा की मौत पर इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकला। कितने मतलबी हैं ये लोग। ये वाकया इन फिल्मी लोगों के असल चेहरे को दिखाता है। 

49

एक और शख्स ने कहा, और पूरा मीडिया इसे सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत की ही एक्स मैनेजर बताकर प्रचारित कर रहा है। आखिर क्यों दिशा को ऐश्वर्या की एक्स मैनेजर नहीं बताया गया। 

59

बता दें कि दिशा की मां वासंती सालियन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटी ने ऐश्वर्या राय के साथ दो साल तक काम किया और वो उनकी मैनेजर थी। दिशा ने ऐश्वर्या के साथ तीन फिल्मों जज़्बा, ऐ दिल है मुश्किल और सरबजीत के वक्त काम किया।  

69

दिशा की मां ने कहा था कि वो उस वक्त थोड़ा परेशान थी, जब उसे रणबीर कपूर की शादी को लेकर काम करने के लिए कहा गया, लेकिन बाद में उसे इस डील से हटा दिया गया था। 

79

दिशा की मां ने कहा था, लॉकडाउन के दौरान काम की वजह से वह थोड़ा तनाव में थी लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह उदास थी। वह हर पल का जीती थी और उसे ट्रेवल करना बहुत पसंद था। 

89

दिशा से मां ने इस बात से इनकार किया कि वह डिप्रेशन में थी। उन्‍होंने कहा, हमें आज भी विश्वास नहीं है कि वह आत्महत्या करके खुद की जिंदगी खत्‍म कर सकती है। वह बहुत बहादुर लड़की थी। हम नहीं जानते कि उन अंतिम क्षणों के दौरान क्या हुआ था। हम उसकी शादी के बारे में सोच रहे थे।  

99

बता दें कि दिशा सालियन एक्टर वरुण शर्मा की भी मैनेजर रह चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा ने मलाड़ स्थित अपनी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दी है। हालांकि उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos