दिवाली पार्टी में जैसे ही सलमान खान पहुंचे हलचल मच गई। सल्लू मियां अपने जाने-पहचाने स्टाइल में पार्टी में शिरकत किए। गंभीर चेहरे के साथ सलमान खान जब गाड़ी से निकले तो पेपराजी के कैमरे का फ्लैश केवल इनपर ही चमकने लगा। सलमान खान ब्लू कलर का शर्ट कैरी कर रखा था।