राखी सावंत को अब फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने शुरू हो गए थे। उन्होंने कुरुक्षेत्र, जोरू का गुलाम, जिस देश में गंगा रहता है, एहसास, गौतम गोविंदा, ना तुम जानो ना हम जैसी कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। इसके बाद 2003 में आई फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' में राखी सावंत को 'मोहब्बत है मिर्ची' गाना मिला।