रोल के बदले 26 साल की इस एक्ट्रेस के सामने डायरेक्टर ने रखी थी साथ सोने की शर्त, किया खुलासा

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर टीवी की दुनिया दोनों में ही कास्टिंग काउच का मामला काफी पुराना है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स के लिए जगह बनाना इतना आसान नहीं होता है। जो आज सक्सेस हैं या फिर अपनी धाक जमा चुके हैं उनके संघर्ष की कहानी अलग ही है। ऐसे में 'दिल तो हैप्पी है जी' जैसे टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने अपनी स्ट्रगलिंग लाइफ को लेकर खुलासा किया है और बताया है कि रोल देने के लिए उनके सामने डायरेक्टर ने अपने साथ सोने की शर्त रखी थी। डोनल ने कही ये बात...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2020 9:01 AM
16
रोल के बदले 26 साल की इस एक्ट्रेस के सामने डायरेक्टर ने रखी थी साथ सोने की शर्त, किया खुलासा

वैसे माना जाता है कि कास्टिंग काउच आज से नहीं बल्कि इंडस्ट्री में बहुत पुराने समय से है। ऐसे में डोनल बिष्ट ने अपने पुराने दिनों को याद किया है और किस्सा शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें फिल्म में काम करने के बदले उसके साथ एक रात बिताने की शर्त रखी थी। वो डायरेक्टर साउथ का था। 

26

डोनल ने बताया था कि 'एक समय ऐसा था जब उन्हें एक शो के लिए सेलेक्ट किया गया था, पैसे तय हो गए थे, तारीख दे दी गई थी, फिर अचानक से उन्हें उस प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था और कहा गया की उनकी जगह उन्हें कोई और एक्ट्रेस चाहिए।' 

36

'इसके बाद से उन्हें और उनके परिवार को इस बात का एहसास हुआ कि मुंबई में किसी पर भरोसा करने लायक नहीं हैं। यहां सभी झूठ बोलते हैं। मगर अभिनय के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें आगे और कोशिश करते रहने की हिम्मत दी।'

46

डोनल ने बताया था कि 'वो ऑडिशन्स देती रहीं। एक जगह बात बनी भी मगर ये भी बुरे हादसे से कम नहीं था। एक साउथ फिल्मों के फिल्ममेकर ने उनसे एक रोल के बदले साथ में सोने की मांग की।'

56

'उन्होंने उस शख्स के खिलाफ तुरंत पुलिस में कंम्पलेन दर्ज कराई। वो गलत तरीके से उसके साथ नहीं जुड़ना चाहती थीं। वो अपने काम की पूजा की करती थीं। उन्हें खुद पर भरोसा था कि भले ही उनका संघर्ष थोड़ा लंबा होगा मगर वो सही तरीके से इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल करेंगी।'

66

बहरहाल, अगर डोनल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'रूप-मर्द का नया स्वरूप', 'दिल तो हैपी है जी' और 'लाल इश्क' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो रियलिटी शो 'चित्रहार' को भी होस्ट कर चुकी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos