दीपिका पादुकोण
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) तक पहुंच गई है। एनसीबी की ओर से की जा पुछताछ के दौरान D N S K (D यानी दीपिका पादुकोण, N यानी नम्रता शिरोडकर, S यानी श्रद्धा कपूर और K यानी करिश्मा) का नाम सामने आया।इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम दीपिका पादुकोण का है। इस चैट में D, K से 'माल' यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं।