एंटरटेनमेंट डेस्क. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तारा सुतारिया (Tara Sutaria), जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिशा पाटनी (Disha Patani) और की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) का जितना जोर-शोर से प्रमोशन किया गया, उतना दम फिल्म बॉक्सऑफिस पर दिखाने में सफल नहीं रही। मल्टीस्टारर फिल्म शुक्रवार यानी 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मेकर्स के साथ ही क्रिटिक्स को भी उम्मीद थी फिल्म पहले दिन करीब 12 से 15 करोड़ का कलेक्शन करेंगी लेकिन जो आंकड़े सामने आ रहे है उससे फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म ने पहले दिन महज 7.05 करोड़ रुपए की कमाई की। आपको बता दें कि एक विलेन रिटर्न्स इसी साल रिलीज हुई बड़े बैनर की 3 फ्लॉप फिल्मों को भी पहले दिन के कमाई के मामले में पछाड़ नहीं पाई। ये तीन फिल्में है बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा। नीचे बड़े उन टॉप दस फिल्मों की पहले दिन की कमाई के बारे में, जिनसे बहुत पीछे है एक विलेन रिटर्न्स...
साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने रिलीज के साथ ही बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन 53.95 करोड़ रुपए की कमाई। ये रिकॉर्ड अभी कोई भी तोड़ नहीं पाई है।
210
राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने भी हिंदी बेल्ट जमकर धमाल मचाया था। फिल्म ने पहले दिन 20.70 करोड़ रुपए कमाए थे।
310
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 ने उस दौरान रिलीज हुई जब बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हो रही थी। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाका कर दिया था। फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए कमाए थे।
410
अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म चाहे बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन कई फिल्मों के मुबाकले उनसे पहले दिन अच्छी कमाई की। फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 13.25 करोड़ रुपए रहा।
510
अक्षय कुमार, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज भी बॉक्सऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। हालांकि, फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपए की कमाई की।
610
आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी कोरोना लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई पहली फिल्म थी, जिसे खासा पसंद किया गया। फिल्म ने पहले दिन करीब 10.50 करोड़ रुपए कमाए।
710
रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा को रिलीज के साथ फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करूब 10.25 करोड़ रुपए कमाए।
810
अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो की ओपनिंग भी ठीकठाक रही। हालांकि, स्टारकास्ट ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था। फिल्म ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपए कमाए।
910
जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स ने उम्मीद से काफी कम कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले दिन 7.50 करोड़ रुपए कमाए।
1010
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 इस साल पहले दिन की कमाई करने वाली टॉप 10 की लिस्ट में सबसे आखिरी में है। फिल्म ने करीब 6.50 करोड़ रुपए कमाए।