दिशा पाटनी ने चाहे हिट फिल्मों में काम किया हो लेकिन ये फिल्में उनकी वजह से नहीं बल्कि लीड हीरोज की वजह सफल रही। 2018 से 2021 तक वे बागी 2, भारत, मलंग और राधे में नजर आई। इसमें राधे को छोड़कर उनकी बाकी फिल्में करीब-करीब हिट रही। उनकी फिल्म बागी 2 ने 164 .38 करोड़, भारत ने 325 करोड़, मलंग ने 58.99 करोड़ कमाए।