EMERGENCY से पहले ये 8 एक्ट्रेस कर चुकीं इंदिरा गांधी का रोल, 7वें नंबर वाली तो कंगना रनोट पर भी भारी

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut)  स्टारर और उन्हीं के निर्देशन में बन रही फिल्म 'इमरजेंसी' ( Emergency) का फर्स्ट लुक और प्रोमो रिलीज हो गया है। कंगना रनोट इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं और उन्होंने इसे इतने शानदार तरीके से कॉपी किया है कि पहली बार में लोग उन्हें असल इंदिरा गांधी भी समझ सकते हैं। वैसे, कंगना से पहले भी पर्दे पर कई एक्ट्रेसेस इस भूमिका में दिखाई दे चुकी हैं। हम ऐसी ही 8 एक्ट्रेस के इंदिरा गांधी अवतार की झलक दिखा रहे हैं....

Gagan Gurjar | undefined | Updated : Jul 14 2022, 02:29 PM IST
19
EMERGENCY से पहले ये 8 एक्ट्रेस कर चुकीं इंदिरा गांधी का रोल, 7वें नंबर वाली तो कंगना रनोट पर भी भारी

1995 में आई फिल्म 'आंधी' में एक्ट्रेस सुचित्रा सेन ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। गुलजार निर्देशित इस फिल्म में इंदिरा गांधी और उनके पति फ़िरोज़ गांधी के संबंधों के बारे में बताया गया था।

29

दीपा मेहता ने 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' नाम से फिल्म बनाई थी, जो 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सरिता चौधरी ने इंदिरा गांधी की भूमिका की थी। फिल्म की कहानी सलमान रुश्दी की इसी नाम से आई किताब पर आधारित थी।

39

2017 में मधुर भंडारकर 'इंदू सरकार' नाम से फिल्म लेकर आए। इमरजेंसी के दौर के इस पॉलिटिकल ड्रामा में सुप्रिया विनोद इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आई थीं। 

Related Articles

49

बालासाहब ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म 'ठाकरे' में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने जहां लीड रोल किया था, वहीं फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार अवंतिका सरकार ने निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत पांसे ने किया था। 

59

2018 में आई अजय देवगन स्टारर 'रेड' और 2021 में रिलीज हुई कंगना रनोट स्टारर दिवंगत जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में इंदिरा गांधी की भूमिका फ्लोरा जैकब ने की थी। 'रेड' का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने तो 'थलाइवी' का डायरेक्शन ए. एल. विजय ने किया था। 

69

ओमंग कुमार 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लाइफ पर बेस्ड फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी' लाए। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने मोदी की भूमिका की थी। वहीं, इंदिरा गांधी की भूमिका में किशोरी शहाणे दिखाई दी थीं। 

79

अक्षय कुमार स्टारर 'बेल बॉटम' में इंदिरा गांधी का किरदार लारा दत्ता ने निभाया था। 2021 में रिलीज हुइ इस फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया था। फिल्म में लारा दत्ता के रोल को काफी सराहना मिली थी। 

99

कंगना रनोट स्टारर 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। लेकिन फर्स्ट लुक सामने आते ही कंगना के फैन इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos