आर्थिक तंगी से जूझ रही ये लड़की मोमोज बेचने को है मजबूर, अमिताभ-रणबीर संग कर चुकी है काम

मुंबई. कोरोना महामारी सबसे भयंकर तबाही अपने साथ लेकर आई है। लोगों की जान तो गई ही है, कई ने तो जिंदा रहते हुए भी सब कुछ खो दिया है। क्या बिजनेस और क्या रोजगार सब कुछ खत्म होता दिख रहा है। ऐसी ही कहानी है फीमेल कैमरापर्सन Suchismita Routray की जिन्होंने एक समय अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट जैसे सुपरस्टार संग काम किया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2021 9:24 AM IST
18
आर्थिक तंगी से जूझ रही ये लड़की मोमोज बेचने को है मजबूर, अमिताभ-रणबीर संग कर चुकी है काम

अब वहीं, Suchismita ओडिशा में मोमोज बेचने को मजबूर दिख रही हैं। कभी बड़ी-बड़ी फिल्मों में कैमरे के पीछे अपना हुनर दिखाने वालीं सुचिस्मिता अब मोमोस बेच रोज के 300-400 रुपए कमा रही हैं। इन्हीं पैसों से वो अपना खर्च चला रही हैं। 
 

28

उनकी माने तो लॉकडाउन से पहले उनकी जिंदगी पटरी पर चल रही थी। काम भी मिल रहा था और नए अवसर भी आते दिख रहे थे, लेकिन एक वायरस ने उनकी जिंदगी में ऐसा स्पीड ब्रेकर लगाया कि काम भी छूट गया और अब वो मोमोज बेचती दिख रही हैं।
 

38

Suchismita ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वो ओडिया साइन इंडस्ट्री में काम करने लगी थीं फिर 2015 में मुंबई आ गई थीं। 

48

उन्होंने आगे कहा कि बॉलीवुड में धीरे-धीरे काम मिलना शुरू हुआ। 6 साल तक असिस्टेंट कैमरा पर्सन के रूप में काम किया, लेकिन फिर कोरोना ने दस्तक दी और सब कुछ बदल गया। 
 

58

अब Suchismita कटक में ही अपनी मां संग रहती हैं। वो अपने घर में अकेली कमाने वाली हैं और पिता का भी निधन हो चुका है। ऐसे में उनके पास मोमोस बेचने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा। 
 

68

अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में Suchismita ने बताया कि एक समय वो अपने छोटे-मोटे खर्चे भी नहीं उठा पा रही थीं। इस बारे में कहा गया है कि 'उनके पास तो अपने घर पर जाने के भी पैसे नहीं थे। अमिताभ और सलमान ने उनकी और उनकी टीम की मदद की थी।'
 

78

वहीं, लॉकडाउन के दौरान हालत ज्यादा खराब हो गई थी। तमाम सेविंग भी खत्म करनी पड़ गईं और काम मिलने के भी आसार नहीं दिखे। बॉलीवुड में वापसी करने की कोशिश हुई, लेकिन सफलता नहीं मिली। 
 

88

ऐसे में एक बेहतरीन फीमेल कैमरापर्सन अब सड़क किनारे ठेला लगा मोमोस बेचने को मजबूर हो गई है। कमाई तो चल रही है, लेकिन वो अपना असल सपना भूल चुकी हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos