यही नहीं, एक फैन ने उनसे 'अजीब' पल और बिना मेकअप वाली फोटो शेयर करने की भी मांग की। 'पोस्ट ए फोटो ऑफ' सेशन खत्म होने के बाद पूजा हेगड़े ने लिखा-यह मजेदार था। सभी रिएक्शन के लिए धन्यवाद। जितनी हो सकी उतनी कोशिश की, मैंने बहुत कोशिश की अपनी ये फोटो खोज निकालने में।