फरहान ने आगे लिखा- और सच तो ये है कि आप हमेशा जिंदा रहेंगे। क्योंकि आप एक बड़े दिलवाले इंसान से भी कहीं अधिक प्यार देने वाले और जमीन से जुड़े शख्स थे। आपने एक सोच को, एक सपने को रिप्रेजेंट किया है। आपके ही शब्दों में कहूं तो कैसे मेहनत, सच्चाई और दृढ़ निश्चय से कोई शख्स अपने घुटनों से उठकर आसमान को छू सकता है।