आलिया, सोनाक्षी से टाइगर श्रॉफ तक, 2019 में औंधे मुंह गिरीं इन बड़े एक्टर्स की ये 8 फिल्में

Published : Dec 16, 2019, 07:33 PM ISTUpdated : Dec 17, 2019, 04:46 PM IST

मुंबई. 2019 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। इसमें से कुछ फिल्में तो हिट रही लेकिन कुछ सुपरफ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं कुछ मल्टीस्टारर और बड़े बजट की फिल्में भी बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं कर पाईं। इनमें से कई फिल्में ऐसी भी थी जिसमें सुपरस्टार्स ने लीड रोल प्ले किए थे। आपको बताते है साल 2019 की बिग बजट और बिग स्टारकास्ट से सजी फ्लॉप फिल्मों के बारे में। इन फिल्मों में सबसे पहले नाम आता है धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म कलंक का। 

PREV
18
आलिया, सोनाक्षी से टाइगर श्रॉफ तक, 2019 में औंधे मुंह गिरीं इन बड़े एक्टर्स की ये 8 फिल्में
प्रोड्यूसर करन जौहर की फिल्म कलंक में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स ने काम किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक बर्मन थे। इस फिल्म का बजट 137 करोड़ रुपए था। नामी सितारों से सजी इस फिल्म ने सिर्फ 50 करोड़ रुपए की ही कमाई की। ( सभी आंकड़े बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम से लिए हैं)
28
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 भी फ्लॉप रही। फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा थे। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में थे। फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपए था और फिल्म ने 16 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
38
संजय दत्त प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म प्रस्थानम में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, अली फजल, मनीषा कोईराला, चंकी पांडे, अमायरा दस्तूर लीड रोल में थे। फिल्म के डायरेक्टर देवा कट्टा थे। 38 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने मात्र 5.86 करोड़ रुपए की ही कमाई की। फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई।
48
फॉक्स स्टार स्टूडियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेंड में अर्जुन कपूर, सुदेव नायर, राजेश शर्मा, शांतिलाल मुखर्जी लीड रोल में थे। फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता थे। फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपए था। वहीं, फिल्म ने करीब 15.42 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
58
सुंदियाल प्रोडक्शन के बैनल तले बनी फिल्म खानदानी शफाखाना को डायरेक्टर शिल्पी दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और वरुण शर्मा लीड रोल में थे। 26 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने मात्र 5 करोड़ रुपए की कमाई की।
68
बालाजी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थे। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत सिंह थे। ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही। फिल्म का बजट 39 करोड़ रुपए था और मात्र 4 करोड़ रुपए ही कमाई हो पाई।
78
रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म सांड की आंख को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में तापसू पन्नू और भूमि पेडनेकर लीड रोल में थे। 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ने 30.63 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही।
88
आरएसवीपी के बैनर तले बनी फिल्म सोनचिड़िया को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वायपेजी लीड रोल में थे। फिल्म का बजट 28 करोड़ रुपए था और फिल्म ने मात्र 1.42 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories