अनिल कपूर-नाना पाटेकर :
नाना पाटेकर के मुताबिक, मेरे और अनिल के नेचर में बहुत फर्क है, लेकिन हमारी दोस्ती तगड़ी है। मैं जब अनिल के साथ पहली बार फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग कर रहा था तो उस वक्त मैं नया था, जबकि अनिल सीनियर एक्टर था। मुझे लगा कि ये अपनी सीनियरटी दिखाएगा, स्टाइल मारेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वो सीधा मेरे पास आया और मुझसे हाथ मिलाते हुए बोला, 'हाय नाना'। धीरे-धीरे हम अच्छे दोस्त बनते गए। मैं थोड़ा गुस्सेवाला हूं और अनिल को तो गुस्सा आता ही नहीं। लिहाजा, जब कभी मैं गुस्से में होता हूं तो वह मुझे कंट्रोल करता है।