दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक, 5 एक्ट्रेस हैं कॉस्मेटिक्स बिजनेस क्वीन, क्या आपने खरीदा है ये प्रोडक्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, Deepika Padukone to Katrina Kaif  5 actresses are queens of cosmetics business । भारत में कॉस्मेटिक्स का बढ़ता हुआ बाजार है। मनुष्य अपनी स्किन को लेकर बहुत पज़ेसिव हैं।  भारतीय लड़कियां और महिलाएं ब्यूटी टिप्स को फॉलो करती हैं । वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने सौंदर्य प्रसाधन संबंधित प्रोडक्ट ब्रांड लॉन्च किया है । लेडी गागा, रिहाना और सेलेना गोमेज़ जैसी कई अमेरिकी सेलेब्रिटी के पास अपने ब्रांड हैं। वहीं भारतीय सेलेब्रिटी ने अपने फैंस को शानदार प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए बाजार में कदम रखा है। 
 

Rupesh Sahu | Published : Nov 16, 2022 6:56 PM IST
16
दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक, 5 एक्ट्रेस हैं कॉस्मेटिक्स बिजनेस क्वीन, क्या आपने खरीदा है ये प्रोडक्ट

कॉस्मेटिक्स के बिजनेस में प्रियंका चोपड़ा  से लेकर दीपिका पादुकोण तक शामिल हैं, देखें बॉलीवुड डीवाज़ अपनी ब्यूटी लाइन्स के साथ मार्केट में अपने प्रोडक्ट के साथ मौजूद हैं....

26

दीपिका पादुकोण : ग्लोबल इंडियन आइकॉन दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) ने अपने सेल्फ-केयर ब्रांड 82°E में  "अश्वगंधा बाउंस" ( Ashwagandha Bounce) और "पचौली ग्लो" ( Patchouli Glow ) पेश किया है ।  कंपनी ने प्रोडक्ट की खासियत बताते हुए कहा कि इन प्रोडक्ट्स को मेडीकली प्रूफ किया गया है।  स्किनकेयर को एक इज़ी, इफेक्टिव self-care ritual के लिए एक्ज़ामिन किया है। 

36

प्रियंका चोपड़ा जोनास: एनोमली हेयरकेयर प्रियंका चोपड़ा जोनस ( Priyanka Chopra Jonas ) द्वारा शुरू किया गया  एनवायरमेंट फ्रेंडली हेयर केयर लाइन है। ये आइटम यूएसए में टारगेट स्टोर्स पर उपलब्ध कराए गए हैं। इन प्रोडक्ट की पैकेजिंग की रिसाइक्लिंग प्लास्टिक से बनाया गया है, यह पैराबेन, सल्फेट, वेजेटिरियन भी है।

46

सनी लियोन : सनी लियोन ( Sunny Leone) का कॉस्मेटिक्स ब्रांड स्टार स्ट्रक पेटा- प्रूफ, वैजेटिरियन फ्री मेकअप लाइन की मालकिन है, ये प्रोडक्ट 2018 में लॉन्च किया था। ये ब्रांड लिप प्रोडक्ट के साथ शुरू हुआ और तब से कंसीलर, मस्कारा, कलर करेक्टर और अन्य कॉस्मेटिक्स को शामिल करने के लिए इसकी रेंज का विस्तार किया गया है।

56

कैटरीना कैफ :  कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif )  ने 2019 में अपनी मेकअप और ब्यूटी लाइन काय ब्यूटी (Kay Beauty ) लॉन्च की है । उन्होंने फिल्म निर्माता जोया अख्तर और अन्य सेलेब्स के साथ मिलकर इसे हैशटैग #ItsKayToBeYou कैंपेन के साथ लॉन्च किया था । ये प्रोडक्ट पूरी से वैजीटेरियन है, ये पैराबेन फ्री प्रोडक्ट है। इस ब्रांड का सोशल मीडिया पेज देखने पर आपको सेंसुअस, सेक्स और डिफरेंट स्किन टोन से रिलेटिड मॉडल से अटा पड़ा है।

66

मसाबा गुप्ता : एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ( Masaba Gupta) ने लवचाइल्ड बाय मसाबा नाम की अपनी वैजेटिरिटन और पैराबेन-मुक्त ब्यूटी लाइन लॉन्च की है । मैट और नेल इनेमल, लिक्विड लिपस्टिक, फेस मिस्ट और इंटिमेट वाइप्स उपलब्ध हैं। ब्रांड का मुख्य फोकस यूथ फीमेल पर है। ये प्रोडेक्ट 100 रुपये कीमत पर शुरू होते हैं।


ये भी पढ़ें- 
450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट तय, जानिए कब आ रही है अल्लू अर्जुन की फिल्म?
सुहाना के स्टाइल पर भारी पड़े शाहरुख खान, कूल लुक यहां नजर आई बाप-बेटी की जोड़ी VIDEO

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने ठुकराया करन जौहर का ऑफर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
फेमस एक्ट्रेस को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट के बाद वेंटीलेटर पर किया शिफ्ट, हालत नाजुक

 

 

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos