सनी लियोन : सनी लियोन ( Sunny Leone) का कॉस्मेटिक्स ब्रांड स्टार स्ट्रक पेटा- प्रूफ, वैजेटिरियन फ्री मेकअप लाइन की मालकिन है, ये प्रोडक्ट 2018 में लॉन्च किया था। ये ब्रांड लिप प्रोडक्ट के साथ शुरू हुआ और तब से कंसीलर, मस्कारा, कलर करेक्टर और अन्य कॉस्मेटिक्स को शामिल करने के लिए इसकी रेंज का विस्तार किया गया है।