एक दूसरे को डेट कर रहे बॉलीवुड के 5 कपल्स, अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है रिश्ता

Published : Jul 14, 2022, 07:34 AM ISTUpdated : Jul 14, 2022, 11:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रयूमर, ड्रामा और गॉसिप, बॉलीवुड के लिए यह तीनों ही शब्द नए नहीं हैं। यहां अक्सर कई सेलेब्स का नाम एक दूसरे से जोड़ा जाता है।  हाल ही में चर्चा थी कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, 'आशिकी 2' फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। अब यह सच है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा पर यहां इस खबर में हम आपको बॉलीवुड के उन 5 कपल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने भले ही अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर ऑफिशियली अनाउंसमेंट तो नहीं किया है पर वक्त-वक्त पर वे इसको लेकर सोशल मीडिया में या पब्लिक प्लेस पर इशारे देते आए हैं। जानिए...

PREV
15
एक दूसरे को डेट कर रहे बॉलीवुड के 5 कपल्स, अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है रिश्ता

सिद्धार्थ मल्होत्रा-किआरा आडवाणी
फिल्म 'शेरशाह' में साथ काम कर चुके सिद्धार्थ और किआरा इस वक्त बॉलीवुड के सबसे क्यूटेस्ट कपल्स में से एक माने जा रहे हैं। दोनों अक्सर साथ में सीक्रेट वैकेशन पर इंडिया के बाहर जाते हैं। इसके अलावा दोनों का एक दूसरे के घर भी आना जाना लगा रहता है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान भी स्टेज पर दोनों को एक-दूसरे से इशारों में बात करते हुए देखा गया था और वह वीडियो वायरल हो गया था। फैंस की मानें तो आगे चलकर दोनों विकी कौशल और कटरीना कैफ की तरह सीक्रेट वेडिंग भी प्लान कर सकते हैं।

25

ऋतिक रोशन-सबा आजाद
बीते काफी वक्त से  ऋतिक रोशन का नाम सबा आजाद से जोड़ा जा रहा है। दोनों एक दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्यार बरसाते हुए नजर भी आते हैं। दोनों इन दिनों पेरिस वैकेशन पर हैं जहां से सबा ने कुछ फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए हैं। इससे पहले दोनों एक दूसरे परिवार के साथ और एक पब्लिक इवेंट में भी साथ नजर आ चुके हैं। बता दें कि ऋतिक ने 2014 में एक्स वाइफ सुजैन से तलाक ले लिया था। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल थी जिसमें ऋतिक, सबा, सुजैन और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी साथ में गोवा में वैकेशन मनाते नजर आए थे।

35

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ
कई लोगों का मनना है कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ऑफिशियली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं पर आपको बता दें कि इन दोनों ने ही आज तक ऑफिशियली अपने रिलेशनशिप को असेप्ट नहीं किया है। भले ही दोनों अक्सर लंच डेट्स और बीच वैकेशन पर साथ जाते हुए देखे गए हैं पर दोनों एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं। दोनों ने आज तक अपने रिश्ते को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।

45

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब अफवाहें उड़ती हैं। इन सबके बीच चर्चा है कि वे 'नोटबुक' फेम एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। जहीर ने इस साल सोनाक्षी के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर इस रिश्ते को ऑफिशियली अनाउंस भी किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

55

शिवलेका ओबेरॉय-अभिषेक पाठक
'खुदा हाफिज' फेम एक्टर शिवालेका ओबेरॉय को लेकर भी चर्चा है कि वे फेमस फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर कुमार मंगत पाठक के बेटे फिल्ममेकर अभिषेक पाठक को डेट कर रही हैं। अभिषेक ही शिवालेका की फिल्म 'खुदा हाफिज' के प्रोड्यूर भी हैं। कपल को अक्सर एक दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्यार बरसाते हुए देखा जाता है। हालांकि इससे पहले शिवालेका का नाम करम राजपाल के साथ भी जोड़ा गया था। दोनों को लेकर चर्चा थी कि उन्होंने सगाई कर ली है। 

और पढ़ें...

रिलीज के वक्त सबसे खराब रेटेड शो था यह, अब 98% अप्रूवल रेटिंग पाकर बना मार्वल का सबसे बेस्ट शो

90 के दशक की बेमिसाल डांसर कही जाने वाली इस एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा

राम गोपाल वर्मा की 'लड़की' की अदाओं ने मचाया बवाल, फिल्म से हटाने पड़े 12 क्लोज अप क्लीवेज शॉट और उत्तेजक सीन

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories