PHOTOS: सारा अली खान ने की गणपति बप्पा की पूजा, यूजर्स बोले- 'अब ये इस्लाम खतरे में पड़ जाएगा'

Published : Sep 04, 2019, 09:09 AM IST

मुंबई. देश भर में गणेशोत्सव की धूम है। इसके साथ ही टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारों के बीच भी इस उस्सव की जबरदस्त धूम है। इन सितारों में सारा अली खान का नाम भी शामिल है। हाल ही में सारा ने एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है इसमें वे गणपति की पूजा करते हुए नजर आ रही हैं।   

PREV
15
PHOTOS: सारा अली खान ने की गणपति बप्पा की पूजा, यूजर्स बोले- 'अब ये इस्लाम खतरे में पड़ जाएगा'
इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है, 'गणपति बप्पा मोरया!! गणेश जी सभी के जीवन में दुखों को दूर कर आपका साल खुशियों और सफलता से भर दें।'
25
सारा के इस फोटो को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर मानों कमेंट्स का कोहराम मच गया हो। तमाम यूजर्स कमेंट्स कर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। कोई उनके धर्म को लेकर सवाल उठा रहा है तो कोई इनकी पूजा की सराहना कर रहा है।
35
एक यूजर ने कमेंट्स करते हुए सारा के धर्म को लेकर सवाल पूछा, 'तुम हिंदू हो या मुस्लिम?' फिर मुस्लिम यूजर ने लिखा, अपने नाम के आगे से अली खान हटाओ, मेरे धर्म को बदनाम कर रही हो। वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, 'अब ये इस्लाम खतरे में पड़ जाएगा।'
45
बता दें, सारा अली खान की मां अमृता सिंह सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं और पिता सैफ अली खान मुस्लिम परिवार से संबंध रखते हैं। हालांकि, दोनों का अब तलाक हो चुका है।
55
बहरहाल, सारा ने बॉलीवुड में 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था अब वे वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' और कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल 2' में नजर जल्द नजर आएंगी। आखिरी बार उन्हें रणवीर सिंह के अपोजिट फिल्म 'सिंबा' में देखा गया था।

Recommended Stories