Published : Dec 25, 2020, 09:07 PM ISTUpdated : Dec 25, 2020, 09:09 PM IST
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट रह चुकीं गौहर खान (Gauhar Khan) ने 25 दिसंबर को शादी कर ली। गौहर ने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद (Zaid Darbar) के साथ दिन में निकाह किया। निकाह के बाद रात को कपल का वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। रिसेप्शन के दौरान गौहर ने जहां गोल्डन, क्रीम और महरून कलर का डिजाइनर लहंगा पहना, वहीं उनके शौहर जैद ब्लैक गोल्डन शेरवानी में नजर आए।
रिसेप्शन के दौरान गौहर और जैद एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए। गौहर ने अपने लुक को हैवी नेकलेस और बड़े-बड़े ईयररिंग्स से कम्पलीट किया।
210
रिसेप्शन पार्टी के दौरान पोज देते वक्त गौहर और जैद मुस्कुराते नजर आए। बता दें कि जैद दरबार और गौहर काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी के बंधन में बंधे हैं।
310
गौहर जहां पॉपुलर बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हैं। वहीं, जैद दरबार चर्चित सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं।
410
वहीं पेशे से जैद दरबार एक एक्टर, डांसर और कंटेंट क्रिएटर हैं। जैद की गौहर संग जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है।
510
रिसेप्शन के दौरान गिफ्ट लेतीं गौहर खान।
610
एक-दूजे के हाथों में हाथ डालकर पोज देते गौहर और जैद दरबार।
710
पोज देते वक्त एक पल के लिए ऐसा लगा मानों गौहर और जैद एक-दूजे से रूठ गए हों।
810
बता दें कि गौहर और जैद की शादी के फंक्शन पिछले तीन दिनों से चल रहे हैं।
910
पहले इंगेजमेंट सेरेमनी हुई और इसके बाद हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में बीते गुरुवार को हुईं।
1010
रिसेप्शन पार्टी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं गौहर खान।