12 साल छोटे पति के साथ हनीमून पर यहां पहुंची गौहर खान, मिर्ची खाते शेयर की फोटो तो ऐसा था पति का रिएक्शन

मुंबई। न्यूली वेड्स गौहर खान (Gauhar Khan) इन दिनों खुद से 12 साल छोटे पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ हनीमून ट्रिप पर हैं। गौहर और जैद फिलहाल राजस्थान के उदयपुर में एन्जॉय कर रहे हैं। गौहर ने इस हनीमून ट्रिप की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें गौहर पति जैद के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। एक फोटो में गौहर जहां राजस्थानी फोक डांस करती नजर आ रही हैं, वहीं एक अन्य फोटो में वो पति के साथ नाश्ते की टेबल पर नजर आ रही हैं। इस दौरान गौहर खान एक हरी मिर्च खाती दिख रही हैं और उनके पति उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 11:36 AM IST
19
12 साल छोटे पति के साथ हनीमून पर यहां पहुंची गौहर खान, मिर्ची खाते शेयर की फोटो तो ऐसा था पति का रिएक्शन

इस फोटो को शेयर करते हुए जैद ने लिखा- 'ब्रेकफास्ट विद माई लेडी। बता दें कि यह फोटो उदय महल की है। वहीं गौहर ने कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा- मिसेज बनने के बाद पहला मिनी हॉलिडे। गौहर की इस फोटो पर उनके पति जैद दरबार ने रिएक्ट करते हुए लिखा- खूबसूरत तुम और खूबसूरत तस्वीर। 

29

इतना ही नहीं, गौहर और जैद ने इंस्टा स्टोरी पर टुकटुक राइड का एक वीड‍ियो शेयर किया है। इसमें दोनों चेहरे पर मास्क लगाए कैमरे पर विक्ट्री साइन दिखाते नजर आ रहे हैं।
 

39

इसके अलावा जैद ने गौहर के साथ मेहरानगढ़ किले से भी फोटो शेयर की है। इसमें वे गौहर को गले लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके पीछे सनसेट का खूबसूरत नजारा भी दिख रहा है। 
 

49

बता दें कि गौहर और जैद ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की। शादी के फौरन बाद गौहर, तांडव वेब सीरीज की शूट‍िंग के सिलसिले में लखनऊ रवाना हो गई थीं। इस दौरान खुद जैद उन्हें छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे थे। 

59

गौहर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शादी के बाद जिंदगी में आए बदलावों के बारे में बात की। गौहर ने कहा कि वो खुश हैं कि उन्होंने जैद से शादी की और सुसराल में उन्हें परिवार में बहुत प्यार मिल रहा है। जैद का परिवार पुरानी सोच वाला नहीं है कि बहू को ऐसे होना चाहिए या वैसे होना चाहिए। 

69

गौहर ने पति जैद की तारीफ करते हुए कहा- मैंने जिंदगी में कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे पति के रूप में जैद मिले हैं। बता दें कि कपल में तकरीबन 12 साल का अंतर है। गौहर 37 साल की हैं, जबकि जैद अभी 25 साल के हैं। 

79

बता दें कि गौहर ने अपनी शादी की तैयारियों की कई जिम्मेदारी खुद उठाई थी। इस पर गौहर का कहना है कि मुझे डर लगने लगा था कि मैं कुछ ज्यादा जिम्मेदारियां ना उठा लूं कि परिवार में दूसरे लोगों को नाराज कर दूं।

89

उदयपुर में पति जैद दरबार के साथ गौहर खान। 

99

हनीमून ट्रिप के दौरान गौहर खान ने शेयर की उदयपुर से ये फोटो।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos