Gehraiyaan के स्पेशल स्क्रीनिंग में छा गए दीपिका पादुकोण और अनन्या, सोनाक्षी सिन्हा के Look की हो रही चर्चा

मुंबई. 'गहराइयां' (gehraiyaan) 11 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। रिलीज से पहले इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें बॉलीवुड और टीवी जगत से कई सेलेब्स ने शिरकत की। सब अलग-अलग अंदाज में मूवी देखने पहुंचे। वहीं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)और अनन्या पांडे (Ananya Panday)एक बार फिर से अपनी मूवी के स्क्रीनिंग में ग्लैमरस अवतार में नजर आएं। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी मूवी देखने पहुंची। उन्होंने ने कुछ ऐसा पहन रखा था जिस पर हर किसी की नजरें चली जा रही थीं। आइए नीचे देखते हैं स्क्रीनिंग पर कौन-कौन से सितारे किस अंदाज में पहुंचे...

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 10:57 PM
19
Gehraiyaan के स्पेशल स्क्रीनिंग में छा गए दीपिका पादुकोण और अनन्या, सोनाक्षी सिन्हा के Look की हो रही चर्चा

गहराइयां मूवी का स्पेशल स्क्रीनिंग बुधवार को अंधेरी स्थित फन सिनेमा में रखा गया। जिसमें मूवी के स्टार कास्ट के साथ-साथ बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आएं।

29

दीपिका पादुकोण ने अपने खूबसूरत लुक के साथ ही अपनी मिलियन-डॉलर स्माइल से भी सबका दिल जीत लिया। एक्ट्रेस ने ब्लैक टॉप और लेदर जैकेट पहन रखा था। वहीं उन्होंने नीचे हरे रंग का स्कर्ट के साथ इसे पेयर किया था।

39

दीपिका पादुकोण सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ पोज देती दिखाईं दी। मूवी में दोनों की सिजलिंग केमेस्ट्री फैंस को देखने को मिलने वाली है।

49

वहीं, अनन्या पांडे भी स्क्रीनिंग में डिफरेंट लुक में पहुंची। उन्होंने ब्लैक लेदर का टॉप पहना था। इसके साथ लेदर का ब्लैक व्हाइट स्कर्ट को पेयर करती दिखाई दी। गले में उन्होंने चेन पहन रखा था। वो बेहद ही ग्लैमरस लग रही थीं।

59

सिद्धांत और धैर्य स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए अपने सबसे अच्छे ड्रेस में नजर आए। निर्देशक शकुन बत्रा के साथ मूवी में काम करने वाले तमाम स्टार कास्ट ने पोज दिया।
 

69

सोनाक्षी सिन्हा भी गहराइयां के स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची। उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ टाइट ब्लैक लेगिग पहन रखा था। इसके साथ उन्होंने डेनिम जैकेट पहन रखा था। बालों को उन्होंने कर्ल कर रखा था। वो इस पूरे लुक में बिल्कुल हट के लग रही थीं।
 

79

अरशद वारसी अपनी पत्नी मारिया के साथ दीपिका पादुकोण की मूवी देखने पहुंचे। दोनों एक साथ बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे। अरशद ने ब्लैक आउटफिट इस मौके के लिए चुना था।

89

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी के साथ दीपिका पादुकोण की मूवी देखने पहुंचे। इस दौरान वो अपनी पत्नी को किस करते दिखाई दिए। कपिल दीपिका के बहुत बड़े फैन हैं। कॉमेडी नाइट विथ कपिल शर्मा शो में को कई बार  दीपिका से मजाक में अपने दिल की बात शेयर करते नजर आए। 

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos