पनाग बुलेट क्रेजी है, उन्होंने फॉर्मूला ई की रेस में भी पार्टीसिपेट किया था, गुल ने स्पेन में Mahindra Racing’s all new M4Electro की रेस में पार्टीसिपेट किया था। वे 1999 में मिस इंडिया बनी थीं, डिंपल गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस को मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब भी मिल चुका है । वहीं गुल पनाग मिस यूनिवर्स में भी पार्टीसिपेट कर चुकी हैं।