अपनी शादी में बुलेट से पहंची थी गुल पनाग, फॉर्मूला ई रेस में दिखाया टशन, देखें पायलट गर्ल के दिलचस्प किस्से

Published : Jan 03, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Gul Panag reached her wedding with a bullet । मॉडल और एक्ट्रेस  गुल पनाग ( Gul Panag ) आज यानि 3 जनवरी  को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।  साल 1979 में चंडीगढ़ में उनका जन्म हुआ था। गुल का पूरा नांम गुलकीरत कौर पनाग है । एक्ट्रेस एक आर्मी फैमिली से हैं, उनके फादर इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल रह चुके हैं । गुल पनाग एक्ट्रेस जरुर हैं, लेकिन उनके शौक बहुत हटके हैं । वे बुलेट चलाती है,रेस  में भी पार्टीसिपेट भी करती हैं। और तो और वे अपनी शादी में भी बुलेट से पहुंच जाती है। देखें पूर्व  मिस इंडिया की जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से...  

PREV
18
अपनी शादी में बुलेट से पहंची थी गुल पनाग, फॉर्मूला ई रेस में दिखाया टशन, देखें पायलट गर्ल के दिलचस्प किस्से

गुल पनाग को बुलेट की राइड बहुत पसंद है। एक आर्मी फैमिली से होने के चलते वो छोटी उम्र से ही बुलेट चलाने लगी थी। उन्होंने कई रेस में भी हिस्सा लिया है। 

 

28

पनाग  बुलेट क्रेजी है, उन्होंने  फॉर्मूला ई की रेस में भी पार्टीसिपेट किया था, गुल ने स्पेन में Mahindra Racing’s all new M4Electro की रेस में पार्टीसिपेट किया था। वे 1999 में मिस इंडिया बनी थीं, डिंपल गर्ल'  के नाम से मशहूर एक्ट्रेस को मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब भी मिल चुका है । वहीं गुल पनाग मिस यूनिवर्स में भी पार्टीसिपेट कर चुकी हैं।  

38

गुल पनाग ने 13 मार्च 2011 को ऋषि अत्री से शादी कर ली थी । अपनी मैरिज में वो जिस अंदाज़ में पहुंची थी उसने सभी को चौंका दिया था। दरअसल वो अपनी शादी में  बुलेट से पहुंची थी ।  

48

ऋषि अत्री के साथ वो शोले फिल्म के गाने ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे गाने की स्टाइल वाली बुलेट की पिक्स उस समय जमकर वायरल हुईं थी। 

58

गुल पनाग बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, यूं तो उन्होंने कोई बहुत ज्यादा फिल्में नहीं की है, लेकिन सिलेक्टेड फिल्मों में ही उनके काम की तारीफ हुई  है। 

68

गुलपनाग ने 'बाईपास रोड' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' मूवी में काम किया है । इन फिल्मों में उनके काम को बहुत सराहा गया था। उन्होंने  साल 2003 में फिल्म 'धूप' से अपने करियर की शुरुआत की थी। 

78

गुल पनाग अपनी फिटनेस को लेकर भी क्रेजी हैं । वे आज भी फिट हैं, उन्होंने 39 की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया था। ये खबर उन्होंने जब शेयर की थी तो लोगों को भरोसा नहीं हुआ था।

Recommended Stories