'कारगिल गर्ल' बनीं जाह्नवी कपूर, देखें एक्ट्रेस के ये लुक: PHOTOS

Published : Aug 29, 2019, 12:31 PM ISTUpdated : Aug 29, 2019, 12:33 PM IST

मुंबई. जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है। इस पोस्टर को करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें जाह्नवी ऐयरफोर्स के पायलट की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में वे पकंज त्रिपाठी से गले मिलते दिखाई दे रही हैं। 

PREV
14
'कारगिल गर्ल' बनीं जाह्नवी कपूर, देखें एक्ट्रेस के ये लुक: PHOTOS
पहली फोटो के साथ करण ने कैप्शन लिखा, 'बहादुरी की मिसाल और आदमियों के बीच अपनी बनाने वाली गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल, रिलिजिंग 13 मार्च, 2020' इसके साथ ही दूसरी फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'शक्ति के स्तंभ- उनके पिता और गुंजन को उड़ने के लिए पंख देने वाले।'
24
वहीं, करण जौहर ने जाह्नवी की तीसरी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'गुंजन ने बताया कि लड़कियां पायलट नहीं बनती लेकिन वह अपनी जमीन पर खड़ी थीं और उड़ना चाहती थीं।'
34
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' बायोपिक है। 1999 में लड़े गए कारगिल युद्ध के दौरान लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना को घायलों को बचाने का जिम्मा दिया गया था। गुंजन सक्सेना और उनकी साथी श्री विद्या की पोस्टिंग कश्मीर के उस इलाके में थी जहां पाकिस्तानी सैनिक भारत के सैनिकों पर हमला कर रहे थे। गुंजन ने बिना घबराए और बिना किसी हथियार के कई जवानों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। इस बहादुरी के लिए गुंजन सक्सेना को शौर्य पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
44
फिल्म में जाह्नवी गुंजन सक्सेना का किरदार और पकंज त्रिपाठी उनके पिता का रोल प्ले करते नजर आएंगे। इनके अलावा मूवी में अंगद बेदी, विनीत कुमार और मानव विज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस बायोपिक को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है।

Recommended Stories