गीता के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने 10 साल लंबे करियर में कुल 6 फिल्मों में काम किया। गीता बसरा ने 2006 में फिल्म 'दिल दिया है' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो द ट्रेन, जिला गाजियाबाद, मिस्टर जो बी कार्वल्हो, सेकंड हैंड हसबैंड और पंजाबी फिल्म लॉक में काम कर चुकी हैं। गीता बसरा राहत फतेह अली खान के म्यूजिक वीडियो 'गुमसुम गुमसुम' में भी नजर आ चुकी हैं।