HBD Amisha Patel : चिकन ने करा दी थी अमीषा पटेल और ममता कुलकर्णी की लड़ाई, देखें वो दिलचस्प मामला

Published : Jun 09, 2022, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, When Amisha Patel got involved with Mamta Kulkarni : आज 9 जून को अमीषा पटेल का जन्मदिन है। कहो ना प्यार है जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म से डेब्यू करने वाली बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। उन्होंने गदर में सीनियर एक्टर सनी देयोल के अपोजिट शानदार रोल प्ले किया था।  एक्ट्रेस के नाम पर बड़ी हिट फिल्में होने के बावजूद उनका करियर जल्द ही ढलान पर आ गया । अब तो सने पर्दे से गायब ही हो गई हैं। अमीषा में तमाम खूबियां होने के बावजूद वे तुनकमिज़ाज मानी जाती हैं। देखें उनका दिलचस्प विवाद... 

PREV
16
HBD Amisha Patel : चिकन ने करा दी थी अमीषा पटेल और ममता कुलकर्णी की लड़ाई, देखें वो दिलचस्प मामला

बॉलीवुड में एक्ट्रेस के बीच अक्सर कैट फाइट की खबरें सुनने में आती रहती हैं। ऐसा ही एक किस्सा अमीषा पटेल और ममता कुलकर्णी के बीच सामने आया था।

26

हालांकि दोनों ने कभी एक साथ काम नहीं किया है, बावजूद इसके वे एक समय आपस में उलझ पड़ी थी। इसके आज भी चर्चे होते हैं। 

36

ममता कुलकर्णी और अमीषा पटेल एक बार में सार्वजनिक तौर पर लड़ पड़ी थी। ये विवाद चिकन की वजह से हुआ था। सीनियर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अमीषा को एक बार इस तरह डांटा था कि वे सबके सामने ही रोने लगी थी। 

46

अमीषा पटेल एक विज्ञापन की शूटिंग मॉरिशस में कर रहीं थीं। वहां ममता कुलकर्णी भी किसी काम से गईं हुई थी। इस पार्टी में चिकन के स्वाद को लेकर ममता कुलकर्णी ने पूरी होटल को सिर पर उठा लिया था। 

56

वेटर पर इस तरह चिल्लाता देख अमीषा पटेल बीच- बचाव में उतर आईं, अमीषा ने ममता को शांत कराने की कोशिश की थी।

66

इसके बाद ममता ने वेटर को छोड़ अमीषा को ही लपेटे में ले लिया था। इसके बाद अमीषा ने ममता के एजुकेशन पर सवाल उठाया तो फिर वे शांत पड़ गईं।

Recommended Stories