क्या Hema Malini को पसंद नहीं करते थे अक्षय कुमार के ससुर, ड्रीम गर्ल ने ऐसे खोला चौंकाने वाला राज

Published : Apr 03, 2021, 06:43 PM IST

मुंबई. हेमा मालिनी (Hema malini) और राजेश खन्ना (Rajesh Khana) की फिल्म कुदरत (Film Kudrat) को 40 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 3 अप्रैल, 1981 को रिलीज हुई। डायरेक्टर चेतन आनंद की इस फिल्म में हेमा-राजेश के अलावा राज कुमार ( Raaj Kumar), विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और प्रिया राजवंश (Priya Rajvansh) लीड रोल में थे। उस जमाने की इस सुपरहिट फिल्म को कहानी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। यूं तो हेमा और राजेश ने कई फिल्मों में साथ काम किया लेकिन उनके साथ काम करने का अनुभव हेमा का अच्छा नहीं रहा। इस बात का जिक्र हेमा मालिनी ने अपनी किताब हेमा मालिनी बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में भी किया है। उन्होंने लिखा- हमने साथ काम जरूर किया लेकिन उनका व्यवहार मेरे साथ हमेशा अजीब ही रहा।   

PREV
18
क्या Hema Malini को पसंद नहीं करते थे अक्षय कुमार के ससुर, ड्रीम गर्ल ने ऐसे खोला चौंकाने वाला राज

बता दें कि हेमा ने अपनी किताब में राजेश खन्ना को लेकर कई सारी बातें की। उन्होंने लिखा- राजेश खन्‍ना मुझसे थोड़ा अजीब व्यवहार करते थे। जब हम दोनों साथ काम कर रहे थे तब राजेश सुपरस्टार थे और उनका स्टारडम हमेशा उनके साथ रहता था। 

28

हेमा ने बताया- वो सेट पर लेट आया करते थे और बहुत ही अनप्रोफेशनल बर्ताव करते थे। मुझे नहीं पता कि क्या मामला था, लेकिन कुछ तो ऐसा था राजेश खन्ना के साथ जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था।

38

उन्होंने बताया- राजेश खन्‍ना शुरुआती दिनों में तो मेरे साथ बहुत ही अजीब बिहेव करते थे। इसमें कोई शक नहीं कि वो उस समय सुपरस्टार थे और कई लड़कियां उनकी दीवानी थीं। मैं एक को-स्टार होने के नाते उन्हें ज्यादा भाव नहीं देती थी।

48

बता दें कि हेमा और राजेश ने पहली बार फिल्म अंदाज में साथ स्क्रीन शेयर की थी। हालांकि, इस फिल्म में राजेश का कौमियो था। फिल्म के लीड हीरो शम्मी कपूर थे। ये फिल्म 1971 में आई थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी। 

58

इस फिल्म के 4 साल बाद यानी 1974 में दोनों फिल्म प्रेम नगर में साथ नजर आए थे। यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी। इसके अलावा दोनों ने मेहबूबा, बंदिश, राजपूत, विजय सहित अन्य फिल्मों में साथ काम किया। बता दें कि राजेश खन्ना ने जहां डिंपल कपाड़िया से शादी की थी वहीं, हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से। 

68

वैसे, राजेश खन्ना के लिए ये मशहूर था कि स्टारडम उनके सिर चढ़कर बोलता था। उनका हेमा ही नहीं अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी सहित कई कलाकारों के साथ मनमुटाव था। शादी के कुछ साल बाद तो उनका पत्नी डिंपल के साथ भी विवादों की खबरें सामने आने लगी थी। 

78

राजेश खन्ना से परेशान होकर डिंपल अपनी दोनों बेटियों को लेकर अलग होने लगी थी। कपल ने कभी तलाक नहीं लिया। पति से अलग होने के बाद डिंपल का नाम सनी देओल से खूब जुड़ा। 
 

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो हेमा काफी समय से फिल्मों से दूर है। हालांकि उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है। जब भी उन्हें किसी फिल्म का ऑफर मिलता है वे जरूर काम करती है। वहीं, राजेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं है। कैंसर की वजह से 2012 में उनका निधन हो गया था। 

Recommended Stories