कभी हेमा को गले लगाने के लिए धर्मेंद्र लाइटब्वॉय को दिया करते थे 2 दिरहम, ये हैं एक्ट्रेस से जुड़ी 5 इंटरेस्टिंग बातें
मुंबई. 'ड्रीमगर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बुधवार को 71 साल की हो चुकी है। उनका जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को चेन्नई में हुआ था। बॉलीवुड में हेमा को ड्रीमगर्ल और बसंती जैसे कई नाम दिए हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती के इंडस्ट्री में बहुत लोग दीवाने थे। लेकिन उन्होंने धर्मेंद्र का हाथ थामा। इस जोड़ी के बारे में इस बात को बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान बताया जाता है कि एक्टर हेमा को गले लगाने के लिए लाइटमैन को 2 दिरहम दिया करते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लाइटब्वॉय को 2 दिरहम रोजाना दिया करते थे। धर्मेंद्र उसे कहा करते थे कि जब वो हेमा को गले लगाएं तो लाइटब्वॉय को लाइट गड़बड़ कर देनी होगी, जिससे दोबारा शूटिंग करनी पड़े और उन्हें एक्ट्रेस को दोबारा गले लगाने का मौका मिल जाएगा। इसी तरह करते-करते धर्मेंद्र ने उस लाइटब्वॉय को 150 दिरहम दे दिए थे।
हेमा मालिनी ने अपने एक्टिंग में करियर की शुरुआत 1963 में तमिल फिल्म 'Ithu Sathiyam' से की थी। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में एक डांस किया था। हेमा की पहली हिंदी फिल्म 'सपनों के सौदागर' थी। इसमें उनके साथ राजकपूर ने मुख्य भूमिका अदा की थी। उस वक्त हेमा की उम्र 20 साल थी और वे राजकपूर से 24 साल छोटी थीं। एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र, राजेश खन्ना और देव आनंद जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया।
70 और 80 के दशक में दो सबसे चर्चित अभिनेता संजीव कुमार और जीतेन्द्र, दोनों ने ही हेमा मालिनी को प्रपोज किया था लेकिन हेमा ने दोनों के ही प्रपोजल रीजेक्ट कर दिए थे और धर्मेंद्र का हाथ थाम जीवन का सफर तय करने की सोची थी।
हेमा मालिनी का पूरा नाम हेमा मालिनी आर. चक्रवर्ती है। एक स्टूडेंट के तौर पर हेमा को एकेडमिक्स में कभी भी रुचि नहीं रही लेकिन स्कूली दिनों में इतिहास उनका पसंदीदा विषय रहा है।
एक-दूसरे से शादी करने के लिए धर्मेंद्र और हेमा दोनों ने ही अपना धर्म बदल लिया था। हेमा ने मुस्लिम बन कर अपना नाम आइशा बी आर. चक्रवर्ती रखा था और धर्मेंद्र ने दिलावर खान केवल कृष्ण देओल रखा था।