मुंबई। बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) 73 साल की हो गई हैं। 16 अक्टूबर, 1948 को चेन्नई के पास अम्मनकुड़ी में पैदा हुईं हेमा मालिनी करियर की शुरुआत 1968 में आई फिल्म 'सपनों का सौदागर' (Sapnon Ka Saudagar) से की थी। इस फिल्म में उनके साथ राज कपूर और काजोल की मां तनुजा भी थीं। हेमा मालिनी ने करियर की शुरुआत के 12 साल बाद यानी 1980 में धर्मेन्द्र (Dharmendra) से शादी की थी। धर्मेन्द्र से उनकी पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान हुई थी। तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे जबकि हेमा ने एक ही फिल्म सपनों के सौदागर में काम किया था और वो भी फ्लॉप रही थी। धर्मेन्द्र को दामाद नहीं बनाना चाहती थीं हेमा मालिनी की मां..