हेमा मालिनी को बिल्कुल भी पसंद नहीं थी शाहरुख की दो बातें फिर बीच में आना पड़ा था धर्मेंद्र को
मुंबई. ज्यादातर लोग जानते है कि शाहरुख खान ने 1992 में आई फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने इससे पहले 1991 में एक फिल्म दिल आशना है साइन की थी, जिसे हेमा मालिनी ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, ये फिल्म बाद में रिलीज हुई और दीवाना ही शाहरुख की डेब्यू फिल्म मानी जाने लगी। वैसे आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने शाहरुख को ब्रेक जरूर दिया था लेकिन उन्हें शाहरुख की हेयरस्टाइल और बोलने का तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं था। बता दें कि शाहरुख फिल्म जीरो के बाद किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। और उनके पास किसी फिल्म का ऑफर भी नहीं है।
Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2020 8:04 AM IST / Updated: Apr 13 2020, 10:10 AM IST
मा मालिनी ने फिल्म इंडस्ट्री के सारे हिट हीरो को छोड़कर शाहरुख को चांस क्यों दिया था, इसके पीछे भी एक कहानी है। दरअसल, हेमा एक टीवी पर शाहरुख का सीरियल फौजी देख रही थी। जब उन्होंने शाहरुख के बारे में पता किया तो उन्हें मालूम पड़ा कि शाहरुख दिल्ली में थिएटर करते हैं।
हेमा मालिनी ने तय किया वे शाहरुख से मिलेगी। उन्होंने अपने असिस्टेंट को शाहरुख को फोन लगाने के लिए कहा और उन्हें मुंबई बुलाया।
जब हेमा मालिनी की भांजी प्रभा ने शाहरुक को फोन लगाया तो उन्हें लगा कि उनका कोई दोस्त उनसे मजाक कर रहा है। हालांकि, बाद में उन्हें यकीन हुआ कि ये कॉल हेमा मालिनी की तरफ से था। अगले दिन वे सुबह हेमा के घर पहुंचे।
हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने शाहरुख से सवाल पूछे तो वो डरके माने एक ही सांस में जवाब दे रहे थे। हेमा तुरंत उन्हें ऑडिशन के लिए ले गई लेकिन उन्हें संतुष्टि नहीं मिली।
ऑडिशन के दौरान हेमा मालिनी शाहरुख की हेयर स्टाइल और बोलने के तरीके से बहुत ज्यादा इरिटेट हो गई थी। उन्होंने उनके बालों पर काम किया और एक प्लेन शर्ट पहनाकर ऑडिशन लिया। हालांकि, बाद में संतुष्ट हो गई थीं।
हेमा मालिनी ने आखिरकार धर्मेंद्र को बुलाया। धर्मेंद्र के सामने बात करते वक्त हेमा ने शाहरुख ने कहा था कि आप अच्छे एक्टर है लेकिन आपका हेयर स्टाइल अच्छा नहीं है। फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा ने खुद होकर शाहरुख के बाल संवारे थे।
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं था फिर भी हेमा जी ने मुझे फिल्म में चांस दिया। उन्होंने मुझे फिल्म में इसलिए मौका दिया क्योंकि उन्हें मेरी नाक बहुत पसंद आई थी। फिल्म में शाहरुख के साथ दिव्या भारती लीड रोल में थी।