अलका याग्निक की मां की प्रेयर मीट में पत्नी के साथ पहुंचे हिमेश, नहीं दिखा कोई बड़ा स्टार

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक की मां शुभा याग्निक का हाल ही में निधन हो गया। उनकी प्रेयर मीट गुरुवार को मुंबई में रखी गई। इस मौके पर सिंगर हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी सोनिया पहुंचीं। इनके अलावा एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों, गीतकार समीर, सिंगर पंकज उधास भी नजर आए। हालांकि बॉलीवुड से कोई बड़ा स्टार्स प्रेयर मीट में नहीं पहुंचा। बता दें कि अलका ने 1972 में सिर्फ 6 साल की उम्र से ही आकाशवाणी कोलकाता के लिए गाना शुरू कर दिया था। बेटी का टैलेंट देखकर अलका की मां उन्हें 10 साल की उम्र में मुंबई ले आईं और फिर अलका याग्निक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

Ganesh Mishra | Published : Nov 1, 2019 2:36 PM IST / Updated: Nov 01 2019, 08:10 PM IST
18
अलका याग्निक की मां की प्रेयर मीट में पत्नी के साथ पहुंचे हिमेश, नहीं दिखा कोई बड़ा स्टार
अलका याग्निक की मां शुभा याग्निक की प्रेयर मीट में पत्नी सोनिया के साथ पहुंचे हिमेश रेशमिया।
28
अलका याग्निक की मां शुभा याग्निक की प्रेयर मीट में पूनम ढिल्लों और गीतकार समीर।
38
प्रेयर मीट में अलका याग्निक से बात करते हिमेश रेशमिया।
48
प्रेयर मीट के दौरान अलका याग्निक के पति नीरज और बेटी सायशा कपूर।
58
मां शुभा की प्रतिमा के सामने अलका याग्निक।
68
अलका याग्निक की मां शुभा याग्निक की प्रेयर मीट में पहुंचे सिंगर पंकज उधास।
78
प्रेयर मीट के दौरान लोगों से मिलतीं अलका याग्निक।
88
पत्नी सोनिया के साथ हिमेश रेशमिया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos