3 महीने पहले पापा को खो चुकी हिना खान ने ऐसे मनाया उनका बर्थडे, इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात

Published : Aug 09, 2021, 03:05 PM IST

मुंबई। हिना खान (Hina Khan) के पिता को गुजरे हुए 3 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। उन्होंने 20 अप्रैल 2021 को अपने पिता को खो दिया था। हिना और उनकी फैमिली अब धीरे-धीरे इस दुख से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं। 8 अगस्त को हिना खान ने अपने पापा का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो के साथ ही इमोशनल नोट भी शेयर किया है। इस वीडियो में हिना खान की मां केक काटते हुए रो पड़ती हैं। 

PREV
19
3 महीने पहले पापा को खो चुकी हिना खान ने ऐसे मनाया उनका बर्थडे, इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात

वीडियो में हिना खान की मां अकेले केक काट रही हैं। इसी दौरान वो इमोशनल हो जाती हैं और रो पड़ती हैं। अपने पति को खोने का दर्द हिना की मां के चेहरे पर साफ झलक रहा था। बता दें कि कार्डियक अरेस्ट के चलते हिना के पिता का निधन हो गया था।

29

इस वीडियो के अलावा हिना ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक फोटो में हिना खान की मां केक पर लगी मोमबत्ती को बुझाती दिख रही हैं। वहीं एक दूसरी फोटो उस जगह की है, जहां पर हिना के पापा की कब्र है। यहां फूलों का गुलदस्ता रखा हुआ है, जिस पर ‘हैप्पी बर्थडे डैड’ का कार्ड दिख रहा है। 

39

वहीं हिना ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पापा कैमरे की तरफ देखकर स्माइल देते नजर आ रहे हैं। हिना के पिता की है, जिसमें वह कैमरे की तरफ देखकर स्माइल करते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर भी उनके किसी बर्थडे के दौरान की है। 

49

इन फोटोज को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा- नुकसान जो समझ से बाहर है। हमें जीवन के बारे में कड़वा लगता है। फिर भी हम मजबूती, साहस और गहराई के साथ अपने रास्ते बना रहे हैं। मुझे ये चीज अपनी मां से मिला है। मैं उनसे ज्यादा किसी के मजबूत होने के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं कि उन्होंने इस दिन को सेलिब्रेट करने का फैसला किया और उनकी जगह खुद केक काटा। वो मेरी ताकत का जरिया और प्रेरणा दोनों हैं। 

59

हिना खान ने आगे लिखा- पहले तो मैं मां की रोती हुई इन फोटो और वीडियो को पोस्ट करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी, लेकिन हमें हर इमोशन्स से गुजरना पड़ता है। मुझे लगता है कि हमें सोशल मीडिया पर वास्तविक बने रहने की कोशिश करनी चाहिए। हमें अपनी आंसू भरी आंखें, सिसकियां और दुख जताना चाहिए। क्योंकि हमें एक इंसान के सभी पक्षों को देखते हुए उसकी हर एक चीज को एक्सेप्ट करना चाहिए।

69

हिना ने आगे लिखा- आप अकेले नहीं है, मजबूत बने रहें। मुझे उम्मीद है कि मेरी यह पोस्ट आपको इस तरह की मुश्किलों को दूर करने में मदद करेगी। मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि, हमेशा उन्हें अपनी दुआओं में रखें। मैं आपको हमेशा प्यार करूंगी पापा। हम हमेशा आपको प्यार करेंगे। हैप्पी बर्थडे डैडी कूल। बता दें कि जब हिना के पापा ने दुनिया को अलविदा कहा तो उस वक्त एक्ट्रेस अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के सिलसिले में कश्मीर में थी।

79

हाल ही में हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अचानक अपने पिता की मौत की खबर सुन वो गहरे सदमे में चली गई थी। यहां तक कि इस वाकये को 3 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन हिना अब भी इससे पूरी तरह उबर नहीं पाई है। सच कहूं तो मेरे पास बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि वो पिछले कुछ महीनों में किस दुख से गुजरी है।

89

रॉकी जायसवाल ने आगे कहा था- हिना के पिता ही उसका सारा कामकाज देखते थे। इतना ही नहीं वो अपनी बेटी को किसी राजकुमारी की तरह दुलार करते थे। ऐसे में हिना को जब अचानक अपने पिता की मौत की खबर मिली तो उसे गहरा शॉक लगा। हालांकि, अब वो इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रही है।

99

20 जुलाई को हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपने पापा के साथ कुछ पुरानी यादें शेयर की थीं। इन फोटोज के साथ हिना ने इमोशनल पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था- पापा हमेशा कहा करते थे कि तुम्हारी खुशी में ही मेरी खुशी है। मेरे लिए सबसे पहले ताली बजाने वाले। आपकी आंखों की चमक याद आती है पापा। आपका नुकसान सहन कर सकूं, मैं इतनी भी मजबूत नहीं हूं पापा।

Recommended Stories